scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: अपने इलाकों से यूक्रेन की गोलीबारी से चिढ़ गया रूस, दे दी यह धमकी

Russia-Ukraine War: अपने इलाकों से यूक्रेन की गोलीबारी से चिढ़ गया रूस, दे दी यह धमकी

जंग के पचासवें दिन रूस ने यूक्रेन सख्त चेतावनी जारी की है. रूस ने कहा है कि अगर यूक्रेनी सेना ने रूसी सरजमीं पर हमला जारी रखा तो कीव के उन ठिकानों को नहीं छोड़ेंगे जहां जंग के फैसले लिए जाते है. रूस का सीधा इशारा यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के दफ्तर की तरफ माना जा रहा है. बुधवार को यूक्रेन के सटे रूसी गावों में गोलीबारी की वारदात हुई थी. इसी के बाद रूस की धमकी सामने आई है. जंग की खबरों को विस्तार से दिखाने से पहले आपको यूक्रेन के आठ शहरों की तस्वीर दिखाते हैं. बूचा, मारियूपोल, खारकीव, बोरोदियांका, इरपिन, मिकोलैव, लुबियांका और कीव इन तस्वीरें में जंग की विनाशलीला साफ नजर आ रही है.

Russia has said that if the Ukrainian army continues to attack Russian cities, it will not leave the Kyiv bases where war decisions are taken. Russia's direct gesture is believed to be towards the office of Ukrainian President Zelensky.

Advertisement
Advertisement