scorecardresearch
 
Advertisement

China Plane Crash: दुन‍िया के सबसे सेफ व‍िमान Boeing 737 का इत‍िहास क्यों इतना डरावना?

China Plane Crash: दुन‍िया के सबसे सेफ व‍िमान Boeing 737 का इत‍िहास क्यों इतना डरावना?

China Plane Crash: दुनिया भर में उड़ रहे हैं Boeing 737 सीरीज के 4,172 विमान, 83 बार हो चुके हैं. चीन में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान बोइंग 737 का 1 ब्लैक बॉक्स 48 घंटों (China Plane Crash) के बाद मिल गया है. हादसे के बाद ब्लैक बॉक्स की तलाश कर रहे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का ब्लैक बॉक्स बेहद क्षतिग्रस्त हालत में मिला है. उड्डयन नियामक के अधिकारी ने कहा कि रिकॉर्डर इतना क्षतिग्रस्त है कि वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि यह फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (Flight Data Recorder) है या कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर.एक ब्लैक बॉक्स के मिलने के बाद अधिकारी इस बात की जांच में जुट गए हैं कि आखिरकार विमान हादसा हुआ कैसे था.

Advertisement
Advertisement