scorecardresearch
 

China Plane Crash: चीन में क्रैश हुए विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, अब पता चलेगी हादसे की वजह

21 मार्च को चीन में एक विमान हादसे का शिकार हुआ था. इस विमान में 123 यात्रियों समेत 9 क्रू मेंबर्स सवार थे. हादसे को 2 दिन का समय बीत जानें के बाद भी अब तक कोई भी शव या जिंदा यात्री नहीं मिला है.

Advertisement
X
चीन में हुए विमान हादसे के बाद पहाड़ में आग की लपटें देखने को मिली थीं.
चीन में हुए विमान हादसे के बाद पहाड़ में आग की लपटें देखने को मिली थीं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस विमान में 132 लोग सवार थे
  • विमान हादसे में सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है

चीन में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान बोइंग 737 का 1 ब्लैक बॉक्स 48 घंटों (China Plane Crash) के बाद मिल गया है. हादसे के बाद ब्लैक बॉक्स की तलाश कर रहे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का ब्लैक बॉक्स बेहद क्षतिग्रस्त हालत में मिला है. 

उड्डयन नियामक के अधिकारी ने कहा कि रिकॉर्डर इतना क्षतिग्रस्त है कि वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि यह फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (Flight Data Recorder) है या कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर.एक ब्लैक बॉक्स के मिलने के बाद अधिकारी इस बात की जांच में जुट गए हैं कि आखिरकार विमान हादसा हुआ कैसे था. चीन के सरकारी मीडिया की ओर से जारी किए गए वीडियो में हादसे का शिकार हुए बोइंग विमान के छोटे-छोटे टुकड़े दुर्घटनास्थल पर बिखरे पड़े दिखाई दे रहे हैं.

विमान में सवार थे 132 लोग

21 मार्च को दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में 132 लोग सवार थे और सभी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. इनमें 123 यात्री और क्रू के 9 सदस्य शामिल हैं. हालांकि दो दिन पहले हुए विमान हादसे के बाद मौके पर बचाव कार्य अब भी जारी है. अधिकारियों ने कहा खराब रास्तों और रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण उन्हें बचाव कार्य में परेशानी आ रही है. 

Advertisement
क्रैश साइट पर मिला विमान का मलबा.

किसी के जिंदा होने की कोई उम्मीद नहीं

चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने बताया कि यह बोइंग 737 एयरक्राफ्ट कुनमिंग सिटी से गुआनझू जा रहा था जब गुआंगशी क्षेत्र में वुझऊ के ऊपर हवा में इससे संपर्क टूट गया. यह विमान तेंग ग्रामीण इलाके में वुझूऊ के पास क्रैश हुआ और पहाड़ पर आग लग गई. बचाव दल को अभी तक किसी के ज़िंदा होने का सबूत नहीं मिला है.
 

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दिए जांच के आदेश

हादसे के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक व्यापक बचाव अभियान चलाने और नागरिक उड्डयन सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ हादसे की पूर्ण जांच करने का आदेश भी दिया था. वहीं, इस दुर्घटना के बाद चीन की तीन सबसे बड़ी विमानन कंपनियों में शामिल ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन’ ने अपने सभी बोईंग 737-800 विमानों की उड़ानें रद्द कर दी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement