News Anchor Viral: Oriini Kaipara एक ऐसी न्यूज एंकर हैं, जिनके मुंह पर टैटू है. उन्होंने 27 दिसंबर को शाम 6 बजे का शो होस्ट किया था. जिसके बाद उनका अलग अंदाज social media पर viral है. एंकर Newshub नाम के चैनल में काम करती हैं. Oriini Kaipara इस तरह के अनोखे टैटू के साथ एंकरिंग करने वाली पहली महिला हो गई हैं. अपने इस खास टैटू के साथ एंकरिंग कर उन्होंने इतिहास रच दिया है. उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल है.