कोरोना वैक्सीन का रोलआउट बस अब चंद दिनों की बात है. 15 जनवरी से पहले कभी भी ये शुरू हो सकता है, लेकिन कोरोना वैक्सीन पर मुफ्त का झगड़ा थम ही नहीं रहा. BJP का टीका जैसे तंज से लेकर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी में जल्दबाजी के आरोपों और साथ ही इसे मुफ्त में सभी को मुहैया कराने को लेकर राजनीति की आर-पार मची है.इस बीच जिस एक्सपर्ट कमेटी ने कोवैक्सीन को मंजूरी देने का फैसला किया, उसकी मीटिंग का ब्योरा सामने आया है. मीटिंग के ब्योरे से खुलासा हुआ है कि पहले एक्सपर्ट कमेटी इफिकेसी डेटा मांग रही थी, लेकिन ब्रिटेन वाले कोरोना के नए स्ट्रेन की दहशत के बीच कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने का फैसला हुआ. वैक्सीन पर मची सियासत पर आज दर्शकों ने भी रोहित सरदाना के साथ एंकर्स चैट में रखी अपनी राय और पूछे सवाल.