scorecardresearch
 

VIRAL VIDEO: 10 फीट ऊंची दीवार फांदकर कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ

Leopard Dog Viral Video: तेंदुआ कुत्‍ते पर पहले झपट्टा मारता है. इसके बाद उसे अपने मुंह में दबाकर उसे 10 फुट ऊंचाई के गेट से उछलकर बाहर निकाल जाता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल है.

Advertisement
X
तेंदुआ (सांकेतिक फोटो: गेटी)
तेंदुआ (सांकेतिक फोटो: गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेंदुआ कुत्‍ते को मुंह में दबाकर ले जा रहा है
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Leopard Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक तेंदुआ कुत्‍ते को उठाता है. फिर उसे पकड़कर 10 फुट ऊंचाई के गेट से ले जाता है. इस वीडियो पर यूजर्स पर कई कमेंट कर रहे हैं.  ये वीडियो छतरपुर का बताया गया है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस वीडियो को ट्विटर पर IFS अधिकारी प्रवीन कासवान ने भी शेयर किया है. जिसे कई लोगों ने री-ट्वीट किया है.  

वहीं डेली मेल पर छपी खबर के अनुसार, तेंदुआ कुत्‍ते पर पहले झपट्टा मारता है. इसके बाद उसे अपने मुंह में दबाकर उसे 10 फुट ऊंचाई के गेट से उछलकर बाहर निकाल जाता है. ये वीडियो दिसंबर महीने का ही बताया जा रहा है.

पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसके बाद ये वीडियो वायरल है. हालांकि घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे. लेकिन उन्‍हें तेंदुआ के पैर के निशान नहीं मिले. इससे पहले भी इलाके में तेंदुआ नजर आया था, उसे पकड़ने के लिए जाल लगाया गया था. पर, तेंदुआ पकड़ में नहीं आया था.

वन विभाग ने कहा था कि तेंदुआ भटक कर आ गया था. इलाके में इसे पकड़ने के लिए कई जगह पिंजरे और जाल लगाए गए हैं. उस पर नजर रखी जा रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement