scorecardresearch
 
Advertisement

Social Media पर क्यों Viral होने लगा 'भोला तालिबान'? सामने आए ये Video

Social Media पर क्यों Viral होने लगा 'भोला तालिबान'? सामने आए ये Video

अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. बरसों की उनकी हसरत पूरी हुई है. कंधे पर राइफल लिए तालिबानी बवाल काट रहे हैं. एक तरफ तालिबानियों में आपस में ही ठनी हुई है तो वहीं कुछ ऐसे तालिबानी हैं, जिनकी हरकतों पर आपकी हंसी छूट जाएगी. सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे-भोला तालिबान. काबुल पर कब्जे के बाद तालिबानी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. इन सबके बीच तालिबान के वो लड़ाके भी हैं जिनके हाथों में हथियार हैं और वो अपने आकाओं के हुक्म के ताबेदार हैं, जो हथियार चलाकर, गोलियां बरसाकर, काबुल पर काबिज हुए हैं और जब उन्हें नई नई चीज़ें देखने को मिल रही हैं, तो उनकी आंखें चौंधियां रही हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement