साथ निभाना साथिया शो का पॉपुलर रैप्सोडी 'रसोड़े में कौन था' याद है ना. इस रैप्सोडी ने शो की स्टारकास्ट रूपल पटेल और जिया मानेक (गोपी बहू) को रातोरात घर-घर में पॉपुलर कर दिया था. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक हर किसी की जुबान पर रसोड़े में कौन था का खुमार चढ़ा हुआ था.
इस रैप्सोडी के वायरल होने के बाद इसके अगले पार्ट तेरा मेरा साथ रहे की चर्चा होने लगी थी. अब 16 अगस्त से यह नया शो अपने पुराने कलाकारों के साथ वापस आ गया है. इसी के साथ रसोड़े में एक नया ट्विस्ट भी वायरल हो रहा है. जिया मानेक ने वायरल वीडियो को शेयर किया है.
यूजर ने कहा '6.1 फीट है अभिषेक बच्चन की हाइट', एक्टर ने दिया ये जवाब
गणपति बप्पा को मोदक की जगह मोामोज का प्रसाद!
शो का यह वीडियो क्लिप गणपति पूजा सीन का है जिसमें भगवान को मोदक चढ़ाया जाने वाला है. मोदक अभी गणपति बप्पा को चढ़ाए जाने ही वाले थे कि जिया को पता चल जाता है कि वह मोदक नहीं बल्कि मोमोज हैं. जब रूपल को पता चलता है कि वह मोदक नहीं मोमो है तब रसोड़े वाला डायलॉग दोबारा सुनने को मिलता है. रूपल कहती हैं- 'मोदक के नाम पर मोमो रसोड़े में किसने बनाए, किसने बनाए?'. इस डायलॉग के आने की बस देरी थी और अब यह काफी वायरल हो रहा है.
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को दिया बर्थडे सरप्राइज, वायरल हो रहा वीडियो
तेरा मेरा साथ रहे में ये स्टार्स
मालूम हो साथ निभाना साथिया में रूपल पटेल, जिया मानेक की सास-बहू की जोड़ी को लोगों की भरपूर प्रशंसा मिली थी. अब तेरा मेरा साथ रहे में एक बार फिर दोनों कर रीयूनियन देखने को मिल रहा है. शो में नितिन वखारिया, हितेश संपत, नजीम खिलजी, पूजा कावा, ज्योति मुखर्जी, राज कुमार भी अहम भूमिका में हैं.