scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: वेयरहाउस में था मिसाइलों का जखीरा, रूस ने कर दिया हमला, देखें

Russia-Ukraine War: वेयरहाउस में था मिसाइलों का जखीरा, रूस ने कर दिया हमला, देखें

यूक्रेन पर रूस के जबरदस्त हमले जारी हैं. यूक्रेन के कई शहर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं जबकि कुछ आंशिक रूप से खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. रूस ने आज यूक्रेन के वेयरहाउस पर हमला किया जिसमें बड़ी तादाद में मिसाइलें मौजूद थीं. इस हमले में भारी मात्रा में जैवेलिन और NLAW मिसाइलें तबाह हो गयीं. जायतोमिर से ये हमले की खबर सामने आयी है. यूक्रेन को जो मिसाइलें सप्लाई की गई थीं पश्चिमी यूरोपीय देशों और अमेरिका के द्वारा जंग के लिए उनमें से सबसे मुख्य यही दो मिसाइलें थीं, जो इस हमले में बर्बाद हुईं हैं. इन मिसाइलों का इस्तेमाल पहले भी रूस के खिलाफ किया जा चुका है. देखें पूरी रिपोर्ट.

Many cities in Ukraine have been completely destroyed in Russia's massive attacks. Russia attacked a Ukrainian warehouse in which a large number of missiles were present today. Huge quantities of Javelin and NLAW missiles were destroyed in this attack. These missiles were supplied to Ukraine by Western European countries and America. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement