scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine: यूक्रेनी सेना ने मार गिराया रूसी एयरक्राफ्ट! दावा या हकीकत? देखें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Russia-Ukraine: यूक्रेनी सेना ने मार गिराया रूसी एयरक्राफ्ट! दावा या हकीकत? देखें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

पूरा यूक्रेन वॉर जोन बना हुआ है. यहां रातभर दिन भर हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं. आजतक के 4 संवाददाता युद्ध और मिसाइल अटैक के खतरे के बीच लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं. यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने 10 दिनों के अंदर रूस के 10 हजार सैनिकों को मारा है. इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हुई है. यूक्रेन के दावों की पुष्टि के लिए कोई वीडियो या ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है. वहीं यूक्रेन की सेना ने ये दावा भी किया है कि उसने रूसी एयरक्राफ्ट और हेलीकाप्टर को मार गिराया है. अब ये भी महज दावा है या हकीकत, इसकी पुष्टि होना अभी बाकि है. रूस यूक्रेन के बीच आज या कल तीसरे दौर की बात होगी. देखें ये पूरा वीडियो.

Entire Ukraine has turned into a war zone. Aaj Tak correspondents are continuously reporting between war and the threat of attack. Ukraine claims that it has killed 10,000 Russian soldiers within 10 days and shot down Russian aircraft and helicopters. Is it just a claim or reality, know what experts say about it. Watch this video.

Advertisement
Advertisement