scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War: रूसी सेना के निशाने पर यूक्रेन के कई शहर, देखें वॉर जोन का हाल

Russia Ukraine War: रूसी सेना के निशाने पर यूक्रेन के कई शहर, देखें वॉर जोन का हाल

Russia Ukraine War: यूक्रेन के कई शहर अब रूसी सेना के निशाने पर हैं. खास तौर पर तीन तरफ से कीव की घेराबंदी की गई है. बुचा, इरपिन और होस्टोमेल की तरफ से रूसी फौजों ने कीव को घेर लिया है. वॉर जोन से आजतक की टीम पूरी दिलेरी के साथ वहां के हालात के बारे में पल-पल का अपडेट दे रही है. आजतक संवाददाता राजेश पवार कीव से बता रहे हैं कि कैसे रूसी फौज को रोकने के लिए वहां यूक्रेन ने तैयारी की है. इसी वॉर जोन से आजतक संवाददाता गौरव सावंत बता रहे हैं कि कैसे रूस ने कीव की घेराबंदी के लिए हमले तेज कर दिए हैं. देखिए ये एपिसोड.

Many important cities of Ukraine are on the target of the Russian forces, especially the capital city of Ukraine. Kyiv has been surrounded at three fronts but the Ukrainian army is well prepared to fight against the Russian troops. Watch this episode to know the situation of the war zone.

Advertisement
Advertisement