यूक्रेन का मतलब अब दर्द है, चीख है, जख्म हैं, पलायन है. यूक्रेन का कोई शहर ऐसा नहीं जो रूस के हमलों से छल्ली ना हुआ है. जंग अब कीव पर कब्जे की हैं. रूस ने कीव की फाइनल घेराबंदी तेज कर दी है. जिस मकसद से पुतिन ने यूक्रेन पर हमले वाले ऑर्डर पर साइन किया, वो अब तक पूरा नहीं हुआ. वैसे यूक्रेन के कुछ अहम शहर रूसी कब्जे में हैं. युद्धविराम की हर कोशिश नाकाम हो रही हैं. रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे घमासान युद्ध के बीच आजतक की टीम बेखौफ रिपोर्टिंग कर रही हैं. इसी कड़ी में श्वेता सिंह खुफिया ठिकाने पर पहुंचीं जहां यूक्रेनी सैनिक थे. देखें सैनिकों से बातचीत का ये वीडियो.
There is no city left in Ukraine that has not faced the brutality of Russian attacks. Every attempt at a ceasefire is failing. Aaj Tak's team is reporting fearlessly in the midst of the ongoing war between Russia and Ukraine. Shweta Singh reached a secret place and talked to the Ukrainian soldiers. Watch this video.