scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Takrav: यूक्रेन पर क्यों फूटा रूस का गुस्सा? समझिए दोनों की जानी दुश्मनी की पूरी कहानी

Russia-Ukraine Takrav: यूक्रेन पर क्यों फूटा रूस का गुस्सा? समझिए दोनों की जानी दुश्मनी की पूरी कहानी

यूक्रेन के बॉर्डर पर पुतिन के टुकड़े-टुकड़े अटैक ने दुनिया को बड़ा झटका दिया है. खासकर अमेरिका को जिसके राष्ट्रपति जो बाइडेन लगातार चेतावनी दे रहे थे कि अगर रूस ने यूक्रेन बॉर्डर पर किसी भी तरह की कोई होशियारी दिखाई तो अंजाम बुरे होंगे. लेकिन अब पुतिन ने यूक्रेन के दो राज्यों को स्वतंत्र देश की मान्यता देकर क्लियर मैसेज दे दिया है कि यूक्रेन पर हमले को लेकर वो बैकफुट पर नहीं खेलेंगे. इसके बाद अमेरिका और छह अन्य देशों के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार रात यूक्रेन विवाद पर आपात बैठक बुलाई थी और इसी बैठक में पहली बार चीन ने भी अपना स्टैंड क्लियर कर दिया. यूक्रेन पर क्यों फूटा रूस का गुस्सा? समझिए दोनों की जानी दुश्मनी की पूरी कहानी.

Putin's attack on Ukraine's border has given a big shock to the world. Especially America, whose President Joe Biden was constantly warning that if Russia showed any kind of intelligence on the Ukraine border, the consequences would be bad. But now Putin has given a clear message by recognizing two states of Ukraine as independent countries that he will not play on the backfoot regarding the attack on Ukraine. Watch the complete story of the enmity of both the countries.

Advertisement
Advertisement