scorecardresearch
 
Advertisement

पुतिन के घर पर ताबड़तोड़ ड्रोन अटैक, खतरे में पड़ी पीस डील!

पुतिन के घर पर ताबड़तोड़ ड्रोन अटैक, खतरे में पड़ी पीस डील!

रूस-यूक्रेन युद्ध में 2025 के खत्म होने से पहले एक नया मोड़ आया है. क्रेमलिन का दावा है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के गुप्त महल पर 91 लंबी दूरी के ड्रोन से हमला किया, जो रूस के वालदाई शहर में स्थित है. इस महल को Long Beards कहा जाता है और यह स्थान सोवियत इतिहास से जुड़ा हुआ है जहां जोसेफ स्टालिन भी रहते थे.

Advertisement
Advertisement