scorecardresearch
 
Advertisement

बांग्लादेश के एक और हिंदू की हत्या, सहयोगी ने तानी बंदूक

बांग्लादेश के एक और हिंदू की हत्या, सहयोगी ने तानी बंदूक

बांग्लादेश के मेमनसिंह जिले से एक दुखद खबर सामने आई है जहां 42 वर्षीय बाजेंद्र बिस्वास की उनकी ही सहयोगी द्वारा हत्या कर दी गई. बाजेंद्र सिलहट के निवासी थे और बांग्लादेश की पैरामिलिट्री फोर्स अंसार के सदस्य थे. घटना भालुका उपजिला की सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड के बैरक के अंदर हुई, जहां आरोपी नोमान मियां ने शॉटगन के साथ मजाक करते हुए अचानक गोली चला दी. गोली बाजेंद्र की बाईं जांघ में लगी और अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई.

Advertisement
Advertisement