बलूचिस्तान ने पाकिस्तान से आजाद होने का एलान किया है. बलूच नेता मीर यार बलूच ने बुधवार को राज्य में दशकों से हो रही हिंसा, जबरन गायब किए जाने और मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान से स्वतंत्रता का एलान किया. उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान पाकिस्तान नहीं हैं. उन्होंने भारत और वैश्विक समुदाय से आजादी के लिए समर्थन देने की मांग की.