
Valentine Day: प्रेम का सबसे बड़ा पर्व वेलेंटाइन डे इस बार सऊदी अरब में जोर-शोर से मना. प्रेमियों ने बेखौफ होकर अपनी प्रेमिका को गिफ्ट करने के लिए बुके और चॉकलेट खरीदीं. लेकिन सात साल पहले इस्लामिक देश सऊदी अरब में ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता था. बल्कि सरकार दुकानदारों को आदेश देती थी कि वो अपने दुकान से हर लाल दिखने वाली चीज को हटा दें. कथित नैतिकता को बढ़ावा देने वाली संस्थाएं इस दिन प्रेमी जोड़ों को पकड़कर दंडित भी किया करती थी.
लोग अपने करीबियों को गिफ्ट करने के लिए बुके और चॉकलेट या गिफ्ट वेलेंटाइन डे से हफ्ते पहले ही खरीदकर रख लेते थे. दुकानदार भी चोरी-छुपे गुलाब और गिफ्ट की बिक्री करते थे. प्यार को प्रदर्शित करने वाली इन चीजों को वही लोग खरीद पाते थे जिनके पास अधिक पैसे होते थे क्योंकि चोरी से बेची जा रही इन चीजों की कीमत काफी ज्यादा होती थी.
लेकिन अब सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपने देश की रूढ़िवादी इस्लामिक छवि को बदलकर उसे प्रगतिशील देश के तौर पर पेश कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि पिछले कुछ सालों से सऊदी में प्रेमियों को अपना त्योहार छुपकर मनाने की जरूरत नहीं रही.

यूसेफ मौसा ने एक वेबसाइट से बताया, 'मेरी पत्नी और मेरी शादी को दस साल हो चुके हैं. हम घर पर वैलेंटाइन डे मनाते थे और एक-दूसरे के लिए छोटे-छोटे तोहफे एक हफ्ते पहले ही खरीद लेते थे. मैं फूलों का ऑर्डर देता था, लेकिन उनकी कीमत दोगुनी चुकानी पड़ती थी. लेकिन अब सब बदल गया है. इस साल हम एक साथ एक रेस्तरां में एक अच्छे डिनर की योजना बना रहे हैं. सार्वजनिक रूप से अपने प्यार का इजहार करना खास होता है.'
सऊदी अरब में धूमधाम से बनाया जा रहा वेलेंटाइन डे
सऊदी अरब में इस साल बड़े ही धूमधाम से प्रेम का पर्व मनाया गया. शहर रियाद में, फेमस ग्रीक रेस्तरां Meraki प्रेमी जोड़ों को लजीज खाना परोसने के साथ-साथ पेनेलोप और ओडीसियस की प्रेम कहानी भी सुनाई. पेनेलोप और ओडीसियस ग्रीक पौराणिक कथाओं में सबसे प्रचलित प्रेमी जोड़ों में से एक हैं.
ऑनलाइन फूलों और गिफ्ट की बड़ी कंपनी Floward के लिए वेलेंटाइन डे साल का सबसे बड़ा दिन है.
पिछले साल कंपनी को किंगडम के एक ग्राहक से अपना सबसे महंगा ऑर्डर मिला था. ग्राहक ने वेलेंटाइन डे मनाने के लिए कंपनी से 3,000 हजार डॉलर के फूल और गिफ्ट का ऑर्डर दिया था.

कंपनी के सीईओ और अध्यक्ष अब्दुलअजीज अल-लौघानी ने कहा, 'हर साल, वैलेंटाइन डे से पहले और उस दिन होने वाली बिक्री अन्य दिनों और अवसरों की तुलना में कई गुणा बढ़ जाती है. हर साल इस दिन पर मांग बढ़ती जा रही है और अब ज्यादा से ज्यादा लोग इस दिन का जश्न मना रहे हैं. हमें लगता है कि लोग पहले भी यही करना चाहते थे लेकिन पाबंदियों के कारण वो सार्वजनिक तौर पर यह सब नहीं कर पाते थे. लेकिन अब लोग खुलकर अपने प्यार का जश्न मना रहे हैं.'
रियाद के एक फूलों की दुकान के मालिक ने कहा कि अब लोग खुलकर बुके का ऑर्डर देते हैं. उन्होंने कहा, 'पहले लोग तीन-चार दिन पहले आते थे और ऑर्डर देते थे लेकिन अब वे छुपकर ऑर्डर नहीं देते बल्कि सीधे आकर अपनी पत्नियों या गर्लफ्रेंड के लिए खरीदते हैं. बहुत से ग्राहक हमारी वेबसाउट के जरिए भी हमें ऑर्डर देते हैं.'
कई लोग वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन को बता रहे 'हराम'
सऊदी अरब में वेलेंटाउन डे मनाए जाने को लेकर कई लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. ऐसे लोगों का कहना है कि वेलेंटाइन डे मनाना इस्लाम में हराम है. एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कम ईमान लोग एक पवित्र देश पर शासन कर रहे हैं.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सऊदी अरब जैसी पवित्र जगह पर ऐसे त्योहारों को मनाया जा रहा है, काफी हैरान हूं कि मुस्लिम ऐसी हराम चीजों को आगे बढ़ा रहे हैं.'
कई यूजर्स लिख रहे हैं कि वेलेंटाइन डे मनाने वालों को अल्लाह सद्बुद्धि दे. एक यूजर ने लिखा, 'थोड़ी तो शर्म कर लीजिए. आप इस्लाम के केंद्र होकर भी ऐसी बेवकूफी भरी हरकतें कर रहे हैं.'