scorecardresearch
 

हवा में दो छोटे विमानों की टक्कर में चार व्यक्तियों की मौत: अमेरिकी अधिकारी

अमेरिका के सैन डियागो में हवाईअड्डे की ओर आ रहे दो छोटे विमानों की हवा में टक्कर हो गई जिससे कम से कम चार व्यक्ति मारे गए और जिस जगह पर विमानों का मलबा गिरा वहां झाड़ियों में आग लग गई.

Advertisement
X
अमेरिका में विमान हादसा
अमेरिका में विमान हादसा

अमेरिका के सैन डियागो में हवाईअड्डे की ओर आ रहे दो छोटे विमानों की हवा में टक्कर हो गई जिससे कम से कम चार व्यक्ति मारे गए और जिस जगह पर विमानों का मलबा गिरा वहां झाड़ियों में आग लग गई. संघीय विमानन प्रशासन के प्रवक्ता इयान ग्रेगॅर ने बताया कि छोटे विमानों की यह टक्कर रविवार सुबह करीब 11 बजे हुई.

इयान ग्रेगॅर ने बताया कि दोनों विमान ब्राउन फील्ड हवाईअड्डे की ओर आ रहे थे. इनमें से एक विमान दो इंजन वाला सैब्रेलाइनर और दूसरा एक इंजन वाला सेसना 172 विमान था. कैलिफोर्निया के वन एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख निक शूलेर ने बताया कि विमान आपस में टकराने के बाद जमीन पर गिरे तो उनमें आग लग गई और वे टूट भी गए.

इयान ग्रेगॅर ने बताया कि दमकल कर्मियों ने पहले तीन व्यक्तियों के मारे जाने की खबर दी लेकिन करीब एक मील की दूरी तक फैले मलबे की जांच करने के बाद पता चला कि कम से कम चार व्यक्ति इस हादसे में मारे गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement