scorecardresearch
 

'कुछ लोग बहुत बहादुर बन रहे थे, वे अब मारे जा चुके हैं', इजरायल के हमले के बाद ईरान को ट्रंप की धमकी

ट्रंप ने X पर लिखा कि मैंने ईरान को बार-बार समझौते के मौके दिए. उन्हें सख्त शब्दों में समझाया कि डील कर लो, लेकिन वो कर नहीं पाए. मैंने साफ कहा था कि अमेरिका के पास दुनिया की सबसे घातक सैन्य शक्ति है और इज़रायल के पास बड़ी संख्या में हथियार हैं, और वे जानते हैं इन्हें कैसे इस्तेमाल करना है.

Advertisement
X
इजरायल ने ईरान पर बम बरसाए हैं (फोटो- रॉयटर्स)
इजरायल ने ईरान पर बम बरसाए हैं (फोटो- रॉयटर्स)

इजरायल ने ईरान के नतांज परमाणु संयंत्र और तेहरान में कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया, इस हमले में 20 वरिष्ठ कमांडर और साइंटिस्ट मारे गए हैं. वहीं ईरान ने भी पलटवार किया है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु समझौता करने के लिए कड़ी चेतावनी दी है. समाचार एजेंसी AP के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान ने जल्दी समझौता नहीं किया, तो हमले और भी कठोर और विनाशकारी होंगे.

Advertisement

ट्रंप ने X पर लिखा कि मैंने ईरान को बार-बार समझौते के मौके दिए. उन्हें सख्त शब्दों में समझाया कि डील कर लो, लेकिन वो कर नहीं पाए. मैंने साफ कहा था कि अमेरिका के पास दुनिया की सबसे घातक सैन्य शक्ति है और इज़रायल के पास बड़ी संख्या में हथियार हैं, और वे जानते हैं इन्हें कैसे इस्तेमाल करना है.

ट्रंप का दावा है कि ईरान के कट्टर नेताओं ने पहले बहादुरी दिखाई, लेकिन वे अब सब मारे जा चुके हैं, और यह सिर्फ शुरुआत है. उन्होंने कहा कि अगर अब भी समझौता नहीं हुआ तो अगले हमले और ज्यादा खतरनाक होंगे.

ये भी पढ़ें- कोई सेंट्रीफ्यूज एक्सपर्ट, कोई रिएक्टर डिजाइनर... कौन हैं इजरायली हमले में मारे गए 6 ईरानी न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि अब भी समय है कि यह नरसंहार रोका जाए. ईरान को एक समझौता करना होगा, नहीं तो जो कभी 'ईरानी साम्राज्य' के नाम से जाना जाता था, वह पूरी तरह मिट सकता है. कोई और मौत नहीं, कोई और तबाही नहीं, बस समझौता कर लो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए.

Advertisement

ट्रंप के इस बयान के बाद पश्चिम एशिया में तनाव और अधिक बढ़ सकता है. यह बयान नेतन्याहू के 'ईरान से युद्ध के लिए तैयार' वाले बयान के बाद आया है, जिससे संकेत मिलता है कि क्षेत्र एक बड़े संघर्ष की ओर बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें-  इजरायल ने किया ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला, मिडिल ईस्ट की ये जंग कहां जाकर रुकेगी?

ईरान के साथ पूर्ण युद्ध के लिए तैयारः नेतन्याहू

वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रूस की TASS न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि इजरायल ईरान के साथ पूर्ण युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है. Sky News Arabia और Shafaqna समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने यह बयान वैश्विक तनाव के बीच दिया है. इज़रायली रक्षा सूत्रों के अनुसार अगर ईरान के साथ युद्ध छिड़ता है तो यह कई हफ्तों तक चल सकता है और इसकी तीव्रता अलग-अलग हो सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement