वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक चैंबर ने शनिवार को आदेश दिया कि उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज देश की कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभालेंगी. यह फैसला राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की अनुपस्थिति के मद्देनजर लिया गया है, जिन्हें शनिवार तड़के अमेरिकी बलों द्वारा किए गए एक ऑपरेशन में हिरासत में लिया गया.
अदालत के आदेश में कहा गया, 'डेल्सी रोड्रिग्ज बोलिवेरियन रिपब्लिक ऑफ वेनेजुएला के राष्ट्रपति के पद का दायित्व संभालेंगी, ताकि प्रशासनिक निरंतरता और राष्ट्र की समग्र रक्षा सुनिश्चित की जा सके. अदालत इस मामले पर आगे विचार-विमर्श करेगी, ताकि राज्य की निरंतरता, सरकार के संचालन और राष्ट्रपति की जबरन अनुपस्थिति की स्थिति में राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागू कानूनी ढांचे का निर्धारण किया जा सके.'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निकोलस मादुरो को बंदी बनाए जाने के बाद फलोरिडा स्थित अपने घर 'मार-ए-लागो' में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला के राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगी. उन्होंने कहा था, 'अमेरिका निकट भविष्य में वेनेजुएला को मैनेज करेगा और डेल्सी रोड्रिग्ज ने इस देश को फिर से महान बनाने के लिए जो कुछ भी आवश्यक होगा, वह करने की इच्छा व्यक्त की है.'
यह भी पढ़ें: वेनेजुएला में अमेरिकी एयरस्ट्राइक में 40 की मौत का दावा, प्लेन से न्यूयॉर्क लाए गए राष्ट्रपति मादुरो
डेल्सी रोड्रिग्ज का निजी और सियासी सफर
डेल्सी रोड्रिग्ज 56 का जन्म 18 मई, 1969 को वेनेजुएला की काराकस में हुआ था. वह वामपंथी गुरिल्ला लड़ाके जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिग्ज की बेटी हैं, जिन्होंने 1970 के दशक में क्रांतिकारी लीगा सोशलिस्टा पार्टी की स्थापना की थी. वह मादुरो सरकार की सशक्त समर्थक रही हैं. मादुरो ने अपनी सरकार का समर्थन करने के लिए डेल्सी को 'शेरनी' कहा था. वह वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के प्रमुख अपने भाई जॉर्ज रोड्रिग्ज के साथ मिलकर काम करती हैं और सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं.
उन्होंने 2013 से 2014 तक संचार एवं सूचना मंत्री, 2014 से 2017 तक विदेश मंत्री और 2017 से सरकार समर्थक संविधान सभा की प्रमुख के रूप में कार्य किया, जिसने मादुरो की शक्तियों का विस्तार किया. रोड्रिग्ज को जून 2018 में वेनेजुएला का उपराष्ट्रपति नियुक्त किया गया था, और निकोलस मादुरो ने उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें 'एक युवा महिला, बहादुर, अनुभवी, एक शहीद की बेटी, क्रांतिकारी और हजारों लड़ाइयों में परखी हुई' बताया था. अगस्त 2024 में, उन्हें तेल मंत्रालय की देखरेख करने और वेनेजुएला के सबसे महत्वपूर्ण उद्योग पर बढ़ते अमेरिकी प्रतिबंधों को मैनेज करने का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया था.
यह भी पढ़ें: तेल में अरबों का निवेश, सैन्य मौजूदगी और सत्ता परिवर्तन... वेनेजुएला ब्लूप्रिंट को लेकर ट्रंप की 10 बड़ी बातें
वेनेजुएला की प्रमुख राजनीतिक शख्सियत
डेल्सी रोड्रिग्ज एक साथ उपराष्ट्रपति, वित्त मंत्री और तेल मंत्री जैसे अहम पदों पर रह चुकी हैं, जिससे वह वेनेजुएला की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था के प्रबंधन में एक केंद्रीय चेहरा बन गईं. उन्होंने अत्यधिक महंगाई (हाइपरइन्फ्लेशन) पर काबू पाने के लिए अपेक्षाकृत पारंपरिक आर्थिक नीतियां अपनाईं और निजी क्षेत्र के साथ सरकार के संबंधों को आकार देने में भी उनकी अहम भूमिका रही है. पेशे से वकील रोड्रिग्ज ने वेनेजुएला की सेंट्रल यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की है. डिजाइनर फैशन के प्रति अपने रुझान के लिए जानी जाने वाली रोड्रिग्ज ने पिछले एक दशक में तेजी से राजनीतिक सीढ़ियां चढ़ते हुए खुद को देश की सबसे प्रमुख राजनीतिक शख्सियतों में स्थापित किया है. वर्तमान राजनीतिक संकट के बीच डेल्सी रोड्रिग्ज ने एक ऑडियो संदेश जारी करके अमेरिका से निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स के जीवित होने का प्रमाण देने की मांग की थी.