scorecardresearch
 

Thailand: धार्मिक स्थल पर अश्लील हरकत करते कैमरे में हुआ कैद, 10 साल होगी जेल!

भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और अपने साथ थाने ले गई. बताया जा रहा है कि मामले में उसे 10 साल जेल की सजा हो सकती है. इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है.

Advertisement
X
धार्मिक स्थल पर अश्लील हरकत करते कैमरे में कैद हुआ था युवक (तस्वीर- फेसबुक)
धार्मिक स्थल पर अश्लील हरकत करते कैमरे में कैद हुआ था युवक (तस्वीर- फेसबुक)

एक युवक को धार्मिक स्थल पर अश्लील हरकत करते देख पब्लिक भड़क गई. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और अपने साथ थाने ले गई. मामला थाईलैंड का है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, Non Somboon इलाके में स्थित एक धार्मिक स्थल में लगी मूर्ति के साथ 30 साल के प्रीचर चुम्पला ने अश्लील हरकत की थी. फिर लोगों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. 
 
गौरतलब है कि इससे पहले प्रीचर चुम्पला के पिता ने पुलिस को फोन कर सूचना दी थी कि उनका बेटा ड्रग्स के नशे में घर से भाग गया है. जब पुलिस जांच करने प्रीचर के घर पहुंची तो उसे छत पर नेकेड हालत में पाया. 

मूर्ति पर चढ़ गया युवक (Image: Facebook)

पुलिस ने उससे नीचे आने की बात कही लेकिन उसने इनकार कर दिया और छत से कूदकर फरार हो गया. भागने के बाद वो धार्मिक स्थल पहुंच गया. 

मूर्ति पर चढ़कर की अश्लील हरकत

यहां प्रीचर एक पवित्र मूर्ति के ऊपर (Ya Mo Monument) चढ़ गया और अश्लील हरकत करने लगा. ये देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. कुछ लोग उसकी हरकत कैमरे में रिकॉर्ड करने लगे, वहीं कुछ लोग उसे लात-घूंसों और डंडे से पीटने लगे. 

Advertisement

जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, भीड़ ने प्रीचर का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई. रिपोर्ट के अनुसार, युवक की हरकत से देश भर में आक्रोश है. माफी मांगने के लिए प्रीचर को पवित्र मूर्ति पर वापस ले जाया गया. जहां उसने नशे में हुई इस हरकत के लिए माफी मांगी. मामले में उसे 10 साल जेल की सजा हो सकती है. 
 

Viral News: पत्नी से झगड़े के बाद 32 दिन से 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर रह रहा था बुजुर्ग

Advertisement
Advertisement