scorecardresearch
 

हथियारों से लैस Dolphins ने आतंकियों को खदेड़ा! कैसे हुआ ये मुमकिन?, देखें VIDEO

Commando dolphins: जब मछली आतंकियों के पीछे पड़ जाए तो एकबारगी को तो हैरानी हो सकती है, लेकिन ये सच है. फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास ( Palestinian terrorist group Hamas ) ने आरोप लगाया कि उनका इजरायल की 'कमांडो डॉल्फिंस' ने पीछा किया.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (गेटी)
सांकेतिक फोटो (गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इजरायल पर फिलिस्‍तीन ने लगाया आरोप
  • कहा-डॉल्फिंस के सिर पर थी डिवाइस

Killer commando dolphins: दुनिया की सबसे बुद्धिमान मछली माने जाने वाली डॉल्फिन जब आतंकियों के पीछे पड़ जाए तो ये बात किसी को भी हैरान कर सकती है. लेकिन ये सच है. जहां 'किलर कमांडो डॉल्फिंस' हथियारों से लैस होकर आतंकियों के पीछे पड़ गईं. इन डाल्फिंस ने काफी दूर तक इन आतंकियों को दौड़ाया.

डॉल्फिंस के सिर पर हथियार थे. फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास ( Palestinian terrorist group Hamas ) ने आरोप लगाया कि उनका इजरायल की डॉल्फिंस मछली ने पीछा किया. उनके सिर पर जो डिवाइस लगी थी, ऐसा लगा रहा था कि वह उनके  मार डाल देतीं. 

डेली स्‍टार के मुताबिक, हमास ने सोमवार को इस बात का दावा किया कि इजरायली सुरक्षाबबलों ने डॉल्फिंस से उनके कमांडो का समुद्र में पीछा किया. हालांकि ये ऑपरेशन किस समय हुआ , इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है.

वहीं  Naval commandos के spokesperson Al-Qassam brigades ने बताया कि इन डॉल्फिंस के सिर पर डिवाइस लगी हुई थी, जिन्‍होंने  उनके कमांडो का समुद्र में पीछा किया . हमास के सदस्‍य अबु हमजा ने इस बारे में बताया कि मई में एक डॉल्फिन ने उनके एक साथी पर हमला किया था. इसने अपने ऊपर एक डिवाइस पहनी हुई थी, जिसके पीछे इजरायल है.  

हालांकि इन डॉल्फिंस ने क्‍या नुकसान पहुंचाया. इस बारे में जानकारी सामने नहीं आ पाई है. वहीं बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार,  इन डॉल्फिंस की इनकी मर्जी के बिना इजरायल की सेना ने हत्‍यारा बना दिया है. ऐसा कथित रूप से कहा जाता है कि 2015 में हमास ने इजरायली डॉल्फिन ऑपरेटिव का भंडाफोड़ किया था. लेकिन इस बारे में ये कभी खबर नहीं आई कि ये इजरायल की मिलिट्री का हिस्‍सा है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement