scorecardresearch
 

पाकिस्तान में प्रोपगैंडा, तलवंडी साबो में खालिस्तान के समर्थन में लिखे नारे

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में 'वैशाखी मेला' उत्सव आयोजित किया जा रहा है. इसी बीच यहां तलबंडी साबो स्थित एक कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थक में नारे लिखे दिखाई दिए. इसके अलावा यहां SJF का झंडा लगा भी नजर आया. तलवंडी साबो में पुलिस की नाकाबंदी के साथ पैरामिलिट्री फोर्स कई जगहों पर तैनात है.

Advertisement
X
खालिस्तानी झंडे (सांकेतिक तस्वीर)
खालिस्तानी झंडे (सांकेतिक तस्वीर)

पाकिस्तान स्थित धार्मिक-ऐतिहासिक नगर तलवंडी साबो से बड़ी खबर सामने आई है. यहां स्थित माता साहिब कौर गर्ल कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए हैं. यहां दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद लिखा है और इसके साथ ही खालिस्तान SFJ का झंडा भी लगाया गया है. वैशाखी के ठीक पहले खालिस्तान के समर्थन में लिखे इन नारों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर तलवंडी साबो में पुलिस की नाकाबंदी के साथ पैरामिलिट्री फोर्स कई जगहों पर तैनात है. 

ये है तलवंडी साबो का इतिहास

तलबंडी साबो पाकिस्तान में प्राचीन, प्रसिद्ध ऐतिहासक नगर है. इसका इतिहास सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव से जुड़ा है और उनकी जन्म स्थली रहा है. उनकी ही स्मृति में यहां प्रसिद्ध ननकाना साहब गुरुद्वारा स्थित है, जो सिख तीर्थयात्रियों के लिए पवित्र धर्म स्थल है. वैशाखी के अवसर पर यहां आयोजित होने वाले 'वैशाखी मेला' उत्सव में भाग लेने के लिए करीब 2,500 सिख तीर्थयात्री रविवार को भारत से वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे हैं. 

14 अप्रैल को मुख्य कार्यक्रम

सिख तीर्थयात्रियों को कड़ी सुरक्षा के बीच ननकाना साहिब भेजा गया, जहां वे बाबा गुरु नानक की जन्मस्थली पर धार्मिक अनुष्ठान करेंगे. मुख्य कार्यक्रम 14 अप्रैल को गुरुद्वारा पंजा साहिब हसन अब्दल में होगा, जिसमें विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक और सिख नेता भाग लेंगे, लेकिन इससे पहले ही माता साहिब कौर गर्ल कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे देखे गए हैं. 

Advertisement

लॉस एंजिस्ल में दिखे थे खालिस्तानी झंडे

बता दें कि इससे पहले लॉस एंजिल्स में वैशाखी कार्यक्रम के दौरान खालिस्तानी झंडे लहराने का मामला सामने आया था. बीते 3 अप्रैल को इस घटना की एक एक्सक्लूसिव फुटेज सामने आई थी. इसमें एक तरफ बैशाखी का कार्यक्रम मनाया जा रहा है और रंगारंग आयोजन है तो इसी के साथ भीड़ के बीच कुछ लोग एक ओर खलिस्ताने झंडे लेकर खड़े दिख रहे थे. झंडे फहरा रहे सिख अपने आंदोलन के लिए समर्थन मांग रहे थो. समूह में शामिल, खालिस्तानी लोगों ने नारे भी लगाए थे. उन्होंने बैनर भी उठा रखे थे,जिसमें लिखा था "भारतीय राज्य सिखों का दमन कर रहा है, पंजाब कब्जे में है. सिखों के साथ खड़े रहें.'
 

 

Advertisement
Advertisement