scorecardresearch
 

शादी तोड़ने से नाराज महिला डॉक्टर ने काटा मंगेतर का प्राइवेट पार्ट

शादी तोड़ने से नाराज एक महिला डॉक्टर ने अपने मंगेतर को ऐसी सजा दी कि आप हैरान रह जाएंगे. घटना ब्राजील की है. यहां एक महिला डॉक्टर ने प्यार में ठुकराए जाने पर अपने मंगेतर का गुप्तांग (पेनिस) काट डाला. महिला ने इस काम के लिए कुछ बदमाशों की मदद ली. इस जुर्म के लिए महिला को कोर्ट ने 6 साल की सजा सुनाई है.

Advertisement
X
मेरियम प्रिस्किला कास्त्रो
मेरियम प्रिस्किला कास्त्रो

शादी तोड़ने से नाराज एक महिला डॉक्टर ने अपने मंगेतर को ऐसी सजा दी कि आप हैरान रह जाएंगे. घटना ब्राजील की है. यहां एक महिला डॉक्टर ने प्यार में ठुकराए जाने पर अपने मंगेतर का गुप्तांग (पेनिस) काट डाला. महिला ने इस काम के लिए कुछ बदमाशों की मदद ली. इस जुर्म के लिए महिला को कोर्ट ने 6 साल की सजा सुनाई है.

दरअसल 34 वर्षीय ब्राजीलियन युवती मेरियम प्रिस्किला कास्त्रो अपने ब्वॉयफ्रेंड वेंडल सूजा को सबक सिखाना चाहती थी जिसने शादी के महज 3 दिन पहले उससे रिश्ता खत्म कर लिया था. शादी टूटने से मेरियम प्रिस्किला बहुत दुखी थी. वह बदला लेना चाहती थी. अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए उसने कुछ बदमाशों से संपर्क किया. इसके बाद उसने अपने मंगेतर सूजा को मिलने के बुलाया और बदमाशों की मदद से चाकू से उसका गुप्तांग काट डाला.

लेकिन बदमाशों ने कोर्ट में बदमाशों ने महिला डॉक्टर कास्त्रो की पोल खोल दी. उन्होंने बताया कि जो भी हुआ वो उनसे करवाया गया था. वो सिर्फ आदेशों का पालन कर रहे थे. उन्होंने बताया कि शादी की तय तारीख के एक हफ्ते बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस जुर्म में कास्त्रो का साथ उसके 76 वर्षीय पिता ने भी दिया. पिता ने ही कास्त्रो का संपर्क उन बदमाशों से कराया था जो कि पहले से ही किसी ना किसी मामले में दोषी थे.

Advertisement

कास्त्रो साउथ ईस्ट ब्राजील के ज्यूज डी फोरा इलाके की रहने वाली है और एक रईस परिवार से संबंध रखती हैं. उसे एक अच्छी डॉक्टर भी माना जाता था.

इसके अलावा कास्त्रो पर ये भी आरोप लगा कि उसने ही सूजा का घर जलवाया था और उनकी कार को क्षतिग्रस्त करने में भी उसी का हाथ था.

साल 2002 में हुई इस वारदात में कास्त्रो ने कोर्ट से जमानत ले ली. इसके बाद वह भागकर मिनार गिरेस स्टेट के बारबाकेना पहुंची. इसके बाद वो साउथ पाउलो स्टेट के पिरास्सुनुन्गा आ गई. वहां उसने एक फैमिली डॉक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया. इस दौरान कास्ट्रो ने साल 2012 में शादी भी कर ली. वह स्थानीय चर्च की एक ऐक्टिव मेंबर भी थी. छुटियों में विदेश जाकर जमकर पैसे खर्च किया करती थी. लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे तब पकड़ा गया तब वह अपने ऑफिस जा रही थी.

महिला डॉक्टर को बेलो होरीजोंटे के एस्टेवाओ पिंटो महिला जेल में भेज दिया गया है. यहीं वो अपनी सजा पूरी करेगी. हालांकि उनके वकील ने कहा है कि वह खुद को निर्दोष साबित करेंगी और इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगी.

Advertisement
Advertisement