scorecardresearch
 

महंगा पड़ा नाबालिग से सेक्स, बर्लुस्कोनी को 7 साल जेल

इटली की एक अदालत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को यौन संबंध बनाने के लिए नाबालिग यौनकर्मी को भुगतान करने के मामले में दोषी ठहराते हुए सात वर्ष की सजा सुनायी.

Advertisement
X
सिल्वियो बर्लुस्कोनी
सिल्वियो बर्लुस्कोनी

इटली की एक अदालत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को यौन संबंध बनाने के लिए नाबालिग यौनकर्मी को भुगतान करने के मामले में दोषी ठहराते हुए सात वर्ष की सजा सुनायी.

अदालत ने इसके साथ बर्लुस्कोनी को सत्ता का दुरुपयोग करने का दोषी ठहराते हुए उन्हें सार्वजनिक पद ग्रहण करने से भी प्रतिबंधित कर दिया.

बर्लुस्‍कोनी का निजी कमरा, जहां वेश्‍याओं से...

न्यायाधीशों ने बर्लुस्कोनी को अभियोजकों द्वारा किये गए अनुरोध से अधिक सजा सुनायी. अभियोजकों ने 76 वर्षीय बलरुस्कोनी को छह वर्ष की सजा दिये जाने की मांग की थी.

बर्लुस्कोनी के वकील निक्कोलो गेदिनी ने सजा सुनाये जाने के बाद कहा कि यह सजा ‘पूरी तरह से न्याय विरुद्ध है. न्यायाधीशों ने अभियोजकों के अनुरोध से अधिक सजा सुनायी.’

इस दौरान अदालत कक्ष में मौजूद प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने फैसले का स्वागत किया और राष्ट्रीय गीत भी गाया. बर्लुस्कोनी को सजा सुनाये जाने के साथ ही उनके खिलाफ गत दो वर्ष से जारी सुनवायी समाप्त हो गयी. सजा तब तक निलंबित रहेगी जबकि सभी अपीलों का निपटारा नहीं हो जाता. इस प्रक्रिया में कई वर्षों का समय लगने की संभावना है.

Advertisement

बर्लुस्कोनी की आयु देखते हुए ऐसी संभावना कम ही है कि वह कभी जेल की कोठरी देख पाएंगे क्योंकि इटली में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए सजा के दिशानिर्देश उदार हैं.

Advertisement
Advertisement