scorecardresearch
 

रूस से जंग के बीच यूक्रेन की मदद करेगा इजरायल, मुहैया कराएगा साफ पानी

इजरायल के विदेश मंत्री गिडियोन सार ने इजरायल में यूक्रेन के राजदूत येवगेन को बताया कि उन्होंने अपने मंत्रालय को निर्देश दिए हैं कि वह कीव (यूक्रेन की राजधानी) के लिए सहायता पैकेज का इंतजाम करें. लिहाा रूस की बमबारी से यूक्रेन के जिन-जिन इलाकों में वॉटर इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह हुए हैं, वहां ड्रिंकिंग वॉटर सिस्टम मुहैया कराए जाएंगे.

Advertisement
X
यूक्रेन की मदद के लिए इजरायल आगे आया है
यूक्रेन की मदद के लिए इजरायल आगे आया है

रूस और यूक्रेन के बीच जंग बदस्तूर जारी है. इस जंग के बीच इजरायल ने यूक्रेन की मदद करने का फैसला किया है. इसके तहत इजरायल, यूक्रेन को पीने का साफ पानी मुहैया कराएगा. दरअसल, रूस ने हाल ही में बमबारी कर यूक्रेन में वॉटर इन्फ्रास्ट्रक्चर को नष्ट कर दिया था. इसके बाद इजरायल ने यूक्रेन की मदद करने का फैसला किया है. यूक्रेन के जिन-जिन इलाकों में वॉटर इन्फ्रास्ट्रक्चर नष्ट हुए हैं. इजरायल उन-उन इलाकों में वॉटर सिस्टम सप्लाई करेगा. 

इजरायल के विदेश मंत्री गिडियोन सार ने इजरायल में यूक्रेन के राजदूत येवगेन को बताया कि उन्होंने अपने मंत्रालय को निर्देश दिए हैं कि वह कीव (यूक्रेन की राजधानी) के लिए सहायता पैकेज का इंतजाम करें. लिहाा रूस की बमबारी से यूक्रेन के जिन-जिन इलाकों में वॉटर इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह हुए हैं, वहां ड्रिंकिंग वॉटर सिस्टम  मुहैया कराए जाएंगे.

इजरायल के विदेश मंत्रालय के बजट से इस राहत पैकेज को यूक्रेन के लिए आवंटित किया जाएगा. इसके तहत यूक्रेन के हजारों लोगों को पानी मुहैया कराने के लिए वॉटर सिस्टम पर काम होगा. ये ड्रिंकिंग सिस्टम यूक्रेन के पूर्वी प्रांतों में इन्स्टॉल किए जाएंगे. यूक्रेन का ये वह इलाका है, जहां रूस ने बमबारी कर वॉटर इन्फ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर दिया था. इससे यूक्रेन की एक बड़ी आबादी के सामने पानी का संकट गहरा गया है.

Advertisement

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक UNICEF की अगुवाई वाले ग्लोबल वॉश क्लस्टर की 2024 की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि यूक्रेन में लगभग 9.6 मिलियन (करीब एक-चौथाई आबादी) ऐसे लोग हैं, जिन्हें पर्याप्त पानी और स्वच्छता सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं.

बता दें कि इजरायल 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से समय-समय पर यूक्रेन को मानवीय मदद भेजता रहा है, हालांकि उसने सैन्य सहायता भेजने से इनकार किया है. रूस के साथ अपने संवेदनशील राजनयिक संबंधों को बनाए रखने के लिए इजरायल की यह नीति बनी हुई है, जिससे यूक्रेन सरकार कई बार नाराज़गी भी जता चुकी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement