scorecardresearch
 
Advertisement

Israel-Iran Conflict LIVE Updates: इजरायल ने तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो पर की बमबारी... मिसाइलों की बारिश के बीच ट्रंप की ईरान को धमकी

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 जून 2025, 2:47 PM IST

Israel-Iran Conflict LIVE Updates: ईरान-इजरायल के बीच बीते तीन दिनों से भीषण संघर्ष शुरू हो गया है. दोनों ही एक दूसरे पर मिसाइलों से अटैक कर रहे हैं. इजराइल ने ईरान के खिलाफ कार्रवाई को 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' का नाम दिया है. तो ईरान ने भी पलटवार का नाम 'ट्रू प्रॉमिस थ्री' दिया है. अमेरिका और ईरान के बीच मस्कट में होने वाली परमाणु वार्ता रद्द हो गई है. बीती रात (शनिवार) को दोनों ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए, जिससे मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है.

इजरायल-ईरान के बीच हमलों में आई तेजी, कई इमारत हुए जंमीदोज, लोगों को लेना पड़ा रहा है बंकर का सहारा (फोटो क्रेडिट - AFP/AP) इजरायल-ईरान के बीच हमलों में आई तेजी, कई इमारत हुए जंमीदोज, लोगों को लेना पड़ा रहा है बंकर का सहारा (फोटो क्रेडिट - AFP/AP)

Israel-Iran Conflict LIVE Updates: ईरान और इजरायल (Iran-Israel Tensions) के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है और दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात हैं. ईरान ने इजरायल पर एक बार फिर से मिसाइल अटैक शुरू किया है. ईरान मिलिट्री ने कहा, "ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III आधिकारिक तौर पर अपने अगले चरण में प्रवेश कर गया है. हम पश्चिम एशिया और पूरी दुनिया में नरसंहार करने और आतंक फैलाने की ज़ायोनी शासन की क्षमता को व्यवस्थित रूप से खत्म कर रहे हैं." 

ईरानी समाचार एजेंसी IRINN की रिपोर्ट के मुताबिक, तबरीज़ और इस्फ़हान में भी एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव किया गया है, क्योंकि वे इज़रायली हमले की चपेट में हैं. वहीं, इराक ने अमेरिका से गुजारिश की है कि वह इजरायली विमानों को ईरान पर हमला करने के लिए ईराकी एयरस्पेस का उपयोग करने से रोके. इसके अलावा, जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने ईरान पर इजरायल के हमलों की निंदा करते हुए इसे 'पूरी तरह अस्वीकार्य' बताया है. 

ईरान ने कहा कि इजरायली हमले के बाद दुनिया के सबसे बड़े गैस क्षेत्र में उत्पादन आंशिक रूप से निलंबित कर दिया गया है.ईरान पर लगातार हमले जारी रखने का संकल्प लेते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि इजरायल ईरानी शासन के हर स्थल और लक्ष्य पर हमला करेगा. नेतन्याहू ने एक वीडियो मैसेज में नागरिकों से कहा, "आप तेहरान के आसमान पर इजरायली वायु सेना के विमान देखेंगे." उनका यह बयान इजरायल द्वारा ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के तहत हवाई हमले शुरू करने के बाद आया, जिसमें नतांज, इस्फ़हान और तेहरान सहित शहरों में ईरान के परमाणु और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया.

ईरान-इजरायल संघर्ष से जुड़ी हर बड़ी घटना और अपडेट आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं -  टकराव पर ताजा हालात

मिसाइलों की बारिश के बीच दुनिया सहमी, ईरान-इजरायल टकराव से जुड़ी पल-पल की जानकारी यहां पढ़ें

2:47 PM (3 सप्ताह पहले)

ट्रंप-पुतिन के बीच हुई बातचीत से निकलेगा ईरान-इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष का समाधान?

Posted by :- Anurag

ईरान-इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर बात की है. इस दौरान दोनों नेताओं ने संघर्ष की वजह से मध्य पूर्व में गहराते संकट पर विचार-विमर्श किया है. आइए जानते हैं कि क्या यूक्रेन से युद्ध लड़ रहे पुतिन इजरायल-ईरान जंग में शांतिदूत बनेंगे! यहां क्लिक कर आप पूरी खबर को पढ़ सकते हैं - ट्रंप-पुतिन की बीच बातचीत
 

2:18 PM (3 सप्ताह पहले)

ईरान-इजरायल संघर्ष से शेयर बाजार पर क्या पड़ेगा असर?

Posted by :- Anurag

ईरान-इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष से न केवल मध्य पूर्व में बल्कि पूरी दुनिया में संकट गहराता जा रहा है. बीते सप्ताह संघर्ष का असर भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजार में देखना को मिला. आइए जानते हैं कि अगर संघर्ष जारी रहा तो शेयर बाजार पर क्या असर रह सकता है. यहां क्लिक कर पढ़ें - ये तीन बड़े फैक्टर दिखाएंगे असर
 

2:12 PM (3 सप्ताह पहले)

ईरानी मिसाइल हमलों में इजरायल के हाइफा की तेल पाइपलाइनों और पावर लाइनों को नुकसान

Posted by :- Anurag

ईरान की ओर से किए हमलों में इजरायल के हाइफा स्थित ऑयल रिफाइनरीज लिमिटेड (ओआरएल.टीए) की पाइपलाइनों और ट्रांसमिशन लाइनों को नुकसान पहुंचा है. कंपनी ने यह जानकारी दी है. 

हमले वाली जगह पर किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. कंपनी ने बताया है कि मुख्य रिफाइनिंग सुविधाएं सुरक्षित हैं और ऑपरेशन जारी है. हालांकि कुछ डाउनस्ट्रीम गतिविधियां अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई हैं. 

Iran attacks Israel
ईरान के हमले में इजरायल के हाइफा की तेल पाइपलाइनों और पावर लाइनों को नुकसान पहुंचा (फोटो क्रेडिट-रायटर्स)
1:01 PM (3 सप्ताह पहले)

इजरायली सेना की चेतावनी: "हथियार फैक्ट्रियां खाली करें" – ईरान में नए हमलों के संकेत

Posted by :- Anurag

इजरायल की सेना ने चेतावनी देते हुए ईरान को कहा है कि वह हथियार फैक्ट्रियों से लोगों को हटा दें. सेना की ये चेतावनी संकेत दे रहे हैं कि अब वह ईरान के हथियार फैक्ट्रियों पर हमला कर सकता है.

इनपुट: AP

Advertisement
12:52 PM (3 सप्ताह पहले)

ईरान ने ओमान और कतर से लगाई मदद की गुहार, अमेरिका से मध्यस्थता की अपील: इजरायली मीडिया

Posted by :- Anurag

इजरायल की अखबार द यरुशलम पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने ओमान और कतर से मदद की गुहार लगाई कि वह अमेरिका से मध्यस्थता की बात करें. ताकि इजरायल हमले करना रोक दे. परमाणु बातचीत को फिर से शुरू किया जा सके. आप पूरी खबर को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - घुटनों पर ईरान, नेतन्याहू से लगाई युद्धविराम की गुहार

12:46 PM (3 सप्ताह पहले)

ईरान के हमलों में इजरायल में मची तबाही, तस्वीरों में देखिए

Posted by :- Anurag

ईरान की ओर से बीती रात किए गए मिसाइल हमलों से इजरायल की राजधानी तेल अवीव के पास कई मकान जमींदोज हो गए. इजरायली सैनिक और राहत बचाव दल के लोग इमारतों के मलबे को हटा रहे हैं ताकि अगर कोई जिंदा बचा है तो उन्हें बचाया जा सके. 

(फोटो क्रेडिट-AP) 
 

12:25 PM (3 सप्ताह पहले)

अमेरिका अगर ईरान-इजरायल संघर्ष में कूदे तो क्या होगा?

Posted by :- Anurag

ईरान और इजरायल के बीच बीते दो से तीन दिनों के बीच शुरू हुए संघर्ष से मध्य पूर्व में संकट गहराता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि मिसाइल हमलों में अमेरिका का हाथ नहीं है. उन्होंने ईरान को धमकी भी दी कि अगर वह किसी प्रकार से अमेरिका पर हमला करता है तो माकूल जवाब दिया जाएगा. आइए जानते हैं कि अमेरिका अगर ईरान-इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष में सीधे तौर से जुड़ता है तो क्या होगा. यहां क्लिक कर पढ़ें - तो मचेगी भीषण तबाही!

 


 

12:12 PM (3 सप्ताह पहले)

इजरायल के बैट याम शहर पर ईरानी मिसाइल हमले में मृतकों का आंकड़ा बढ़ा

Posted by :- Anurag

ईरान की ओर से शनिवार रात को इजरायल के बैट याम शहर में मिसाइल से किए गए हमले में मृतकों की संख्या चार से बढ़कर छह हो गई है. दो ओर शवों को इमारत के मलबे से निकाला गया है. अभी भी करीब दो दर्जन लोगों की मलबे में फंस होने की आशंका जताई जा रही है. लोगों को राहत प्रदान के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. यह शहर राजधानी तेल अवीव से दक्षिण में स्थित है. यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी है.

12:03 PM (3 सप्ताह पहले)

इजराइली सेना ने कहा कि उसने सात ड्रोन को रोका

Posted by :- Anurag

इजरायली सेना ने बताया है कि रविवार को उनके रक्षा प्रणाली ने देश के उत्तरी भाग में प्रक्षेपित किए गए सात ड्रोन को रोका है. 

सेना ने एक बयान में कहा कि पिछले एक घंटे में इरजरायी क्षेत्र में प्रक्षेपित किए गए सात यूएवी को वायुसेना और नौसेना ने सफलतापूर्वक रोका है. हालांकि, सेना की ओर से यह नहीं बताया गया कि किस क्षेत्र में ड्रोनों को प्रक्षेपित किया.

इनपुट: एएफपी

Advertisement
11:05 AM (3 सप्ताह पहले)

यमन के हूथियों का बड़ा दावा: ईरान के साथ मिलकर इजरायल पर एकसाथ दागीं कई बैलिस्टिक मिसाइलें

Posted by :- Anurag

यमन के ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने ईरान के साथ मिलकर बीते 24 घंटे में कई बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल को निशाना बनाया है. 
 

11:03 AM (3 सप्ताह पहले)

इजरायली सेना का दावा- पश्चिमी ईरान में मिसाइल भंडारण और लॉन्च साइट्स पर ताजा हमले किए

Posted by :- Anurag

इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने बताया है कि रविवार की सुबह को उसने पश्चिमी ईरान में स्थित मिसाइल भंडारण केंद्रों और लॉन्चिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमलों की एक और सीरीज को पूरा कर लिया है. यह कार्रवाई एक घंटे के भीतर की गई.


 

10:43 AM (3 सप्ताह पहले)

मिसाइल हमलों में ईरान-इजरायल को कितना नुकसान?

Posted by :- Anurag

गुरुवार-शुक्रवार की रात से ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू हुआ. दोनों ही देश एक दूसरे पर मिसाइलों से अटैक कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि अब तक किसे कितना नुकसान हुआ है. आप यहां क्लिक पढ़ सकते हैं -

मिसाइल हमलों में ईरान-इजरायल को कितना नुकसान?

10:34 AM (3 सप्ताह पहले)

इजरायल के बैट याम पर ईरानी मिसाइल हमले में चार लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

Posted by :- Anurag

ईरान की ओर से शनिवार रात को इजरायल के बैट याम शहर में मिसाइल से हमला किया गया. इस हमले में कई इमारतें जमींदोज हो गईं. ईरानी मिसाइल हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. शहर के मेयर ने ये जानकारी दी है. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.

इनपुट: रायटर्स

10:27 AM (3 सप्ताह पहले)

डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को चेतावनी, अमेरिका पर हमला हुआ तो ऐसा जवाब मिलेगा जो पहले कभी नहीं देखा होगा

Posted by :- Anurag

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को रविवार को सीधे तौर पर चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा है कि ईरान-इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष को एक समझौते के जरिए आसानी से खत्म किया जा सकता है. ईरान-इजरायल के संघर्ष में अमेरिका का कोई हाथ नहीं है. अगर ईरान किसी भी रूप, आकार या माध्यम से अमेरिका पर हमला करने की कोशिश करता है तो उसे ऐसा जवाब मिलेगा जो पहले कभी नहीं देखा होगा. ट्रंप के पूरे बयान को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - ईरान को ट्रंप ने कड़े शब्दों में चेताया

 

Advertisement
10:21 AM (3 सप्ताह पहले)

गाजा पट्टी में संघर्ष के दौरान एक इजरायली सैनिक की मौत

Posted by :- Anurag

गाजा पट्टी में संघर्ष के दौरान 21 साल के एक इजरायली सैनिक नोआम शेमेश की मौत हो गई है. गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से खान यूनिस में शनिवार को एक हमले में जवान की मौत हुई है. इजरायली सेना की शुरुआती जांच के अनुसार, शेमेश की मौत RPG (रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड) हमले में हुई. बता दें कि ईरान पर हवाई हमले की शुरुआत करने से पहले बीते दो साल के अधिक समय से इजरायल हमास से जंग लड़ रहा है.

नोआम शेमेश (फोटो क्रेडिट: इजरायल रक्षा बल)

(इनपुट: द टाइम्स ऑफ इजरायल)

9:58 AM (3 सप्ताह पहले)

इजरायली मिसाइलों से ईरान की गैस रिफाइनरी में लगी आग

Posted by :- Anurag

इजरायल के हवाई हमले में ईरान के बुशेहर प्रांत के कंगान शहर में स्थित साउथ पार्स गैस फील्ड की एक रिफाइनरी पर आग लग गई. ईरान की सरकारी प्रसारण एजेंसी (IRIB) ने इसकी तस्वीर साझा की है. 

(फोटो क्रेडिट: आईआरआईबी वाया एपी)
 

9:50 AM (3 सप्ताह पहले)

इजरायल ने बाट याम को 'हाई-कैजुअल्टी एरिया' घोषित किया

Posted by :- Anurag

इजरायल ने रविवार सुबह को बाट याम शहर को 'हाई-कैजुअल्टी एरिया' घोषित कर दिया है. इलाके में इमारतों के मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने के लिए विशेष बचाव दल भेजे गए हैं. 

(इनपुट: इस्रायली समाचार चैनल Channel 12)

9:46 AM (3 सप्ताह पहले)

अमेरिकी मुस्लिम संगठनों की ट्रंप से अपील: ईरान-इज़रायल युद्ध से अमेरिका को दूर रखें

Posted by :- Anurag

अमेरिका के सबसे बड़े मुस्लिम संगठनों के समूह यूएस काउंसिल ऑफ मुस्लिम ऑर्गनाइजेशन्स (USCMO) ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वह अमेरिका को ईरान-इजरायल संघर्ष से दूर रखें. इस संघर्ष का समर्थन न करें. संगठन ने कहा है कि यह संघर्ष पूरी दुनिया के लिए खतरा है, ऐसे में अमेरिका को इसमें न झोंकें.


 

9:14 AM (3 सप्ताह पहले)

ईरान में इजरायली हमलों से भारी तबाही, 29 बच्चों सहित 60 लोगों की मौत

Posted by :- Anurag

इजरायल की ओर से बीती रात किए गए हवाई हमले में 29 बच्चों सहित 60 लोगों की मौत हो गई है. दो दिनों में ईरान में इजरायली हमलों से कुल 78 मौतें हो चुकी हैं.

Advertisement
9:11 AM (3 सप्ताह पहले)

31 में से 18 प्रांतों पर इजरायली हमलों का असर: ईरानी अधिकारी

Posted by :- Anurag

ईरानी अधिकारियों ने बताया है कि इजरायल के द्वारा जा रहे हवाई हमलों से ईरान के 31 में से 18 प्रांत प्रभावित हुए हैं. 
 

8:33 AM (3 सप्ताह पहले)

ईरान के हमले में इजरायल में अब तक 7 की मौत, 100 से अधिक घायल

Posted by :- Anurag

ईरान की ओर से उत्तरी इजरायल पर बीती रात मिसाइल से ताबड़तोड़ हमले किए गए. जिससे हमले में मारने वालों का आंकड़ा 7 तक पहुंच गया, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. स्थानीय पुलिस ने इन मौतों की पुष्टि की है. मध्य इजराइल के क्षेत्रों में अब तक ईरान से किए गए हमले में  100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. 

(इनपुट: सीएनएन)

8:27 AM (3 सप्ताह पहले)

इंटर मिलान के स्ट्राइकर मेहदी तरेमी तेहरान में फंसे: रिपोर्ट

Posted by :- Anurag

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते संघर्ष के कारण इंटर मिलान के स्ट्राइकर मेहदी तरेमी तेहरान में फंसे हुए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि वह FIFA क्लब वर्ल्ड कप की शुरुआत में अपनी टीम के साथ नहीं जुड़ सकेंगे. 

(इनपुट: एएफपी वाया अलजजीरा)

8:07 AM (3 सप्ताह पहले)

सायरनों के बीच मिसाइलों की बारिश, तस्वीरों में देखें ईरान के हमले का खौफनाक मंजर

Posted by :- Anurag

ईरान ने बीती रात इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलों से हमला किया. कई मिसाइलों को इजरायल की सुरक्षा प्रणाली इंटरसेप्ट नहीं कर सकी. नतीजतन कई मिसाइल रिहायशी इलाकों में जा गिरी. तस्वीरों में देखें ईरान के हमले से इजरायल में मचा कैसा कहर.

(फोटो क्रेडिट: रायटर्स) 

7:51 AM (3 सप्ताह पहले)

इजरायल का दावा- ईरान के परमाणु ठिकानों और रक्षा मंत्रालय पर हमला

Posted by :- Anurag

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि उन्होंने ईरान के रक्षा मंत्रालय मुख्यालय और 'परमाणु हथियार परियोजना' से जुड़े ठिकानों पर हमला किया है.

Advertisement
7:29 AM (3 सप्ताह पहले)

इजरायली सेना ने कहा - ईरान के इरादे स्पष्ट, हमारे पास कार्रवाई करने के अलावा विकल्प नहीं

Posted by :- Anurag

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कहा है कि ईरान निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने और परमाणु हथियारों की दिशा में बढ़ रहा है तो हमारे पास उनके खिलाफ कार्रवाई करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है. आईडीएफ इजरायल की रक्षा करने और एक ऐसा खतरे को जिसे दुनिया नजरअंदाज़ नहीं कर सकती उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.


 

7:24 AM (3 सप्ताह पहले)

ईरान ने इजरायल पर दागी नई मिसाइलें, बजे सायरन

Posted by :- Anurag

ईरान ने रविवार तड़के इजरायल पर मिसाइलों की बौछार कर दी है. इजरायल के कई हिस्सों में सायरन गूंज उठे. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पुष्टि की है कि ईरान ने कई मिसाइलें तेहरान की ओर दागी हैं. ईरान की मिसाइलों को हमारा डिफेंस सिस्टम इंटरसेप्ट कर रहा है. आईडीएफ ने उत्तर और मध्य इजरायल के निवासियों को शेल्टर में रहने की सलाह दी है.

 

7:16 AM (3 सप्ताह पहले)

इजरायल ने उड़ाया ईरान का शाहरान तेल डिपो

Posted by :- Anurag

इजरायल ने ईरान में शनिवार रात को भीषण बमबारी की. इजरायल के मिसाइलों ने राजधानी तेहरान के उत्तर पश्चिम में स्थित शाहरान शहर में तेल डिपो को स्ट्राइक किया, जिसके बाद भीषण आग लग गई. तस्वीरें में देखिए, आग का काला गुब्बारा कैसे पूरे शहर में छाया हुआ है.

(फोटो क्रेडिट: एएफपी) 

6:33 AM (3 सप्ताह पहले)

Iran-Israel Conflict LIVE Updates: इजरायल में ईरानी ने तेज किए हमले, यरूशलेम के आसमान नजर आए प्रोजेक्टाइल्स

Posted by :- Sakib

रविवार (15 जून) को इजरायली आपातकालीन सेवा देने वाले कर्मचारियों ने एक घर का सर्वे किया, जिसके बारे में इजरायली मीडिया ने बताया कि ईरानी मिसाइल से हमला किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप एक महिला की मौत हो गई.

इजरायल की एम्बुलेंस सर्विस ने कहा कि उत्तरी इजरायल में एक घर के पास पहले हुए मिसाइल हमले में तीन महिलाओं की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए. एम्बुलेंस सर्विस ने कहा कि उत्तरी इलाके में अन्य जगहों पर छर्रे लगने से दो लोगों को मामूली चोटें आईं.

इजरायल की सेना ने कहा कि शनिवार (14 जून) की देर रात ईरान से इजरायल की ओर और मिसाइलें दागी गईं और वह उन्हें रोकने के लिए काम कर रही है. उसने यह भी कहा कि वह तेहरान में सैन्य ठिकानों पर हमला कर रही है. शनिवार की देर रात यरूशलेम के ऊपर रात के आसमान में कई प्रोजेक्टाइल्स दिखाई दिए. शहर में हवाई हमले के सायरन नहीं बजे, लेकिन उत्तरी इजरायली शहर हाइफा में सुनाई दिए.

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि ईरानी मिसाइलों और ड्रोनों ने इजरायल के ऊर्जा ढांचे और लड़ाकू जेट ईंधन उत्पादन सुविधाओं को निशाना बनाया. इसने चेतावनी दी कि अगर इजरायल अपनी दुश्मनी बढ़ाता है, तो तेहरान के हमले और ज्यादा घातक होंगे. 

 
6:18 AM (3 सप्ताह पहले)

Iran-Israel Conflict Updates: ओवैसी ने केंद्र और तेलंगाना सरकार से ईरान-इराक में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की गुजारिश की

Posted by :- Sakib

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद (MP) असदुद्दीन ओवैसी ने भारत सरकार और तेलंगाना राज्य प्रशासन से ईरान और इराक में फंसे भारतीय नागरिकों को तत्काल निकालने की तत्काल अपील की है. सोशल मीडिया पोस्ट में ओवैसी ने खुलासा किया कि तेहरान विश्वविद्यालय के 140 मेडिकल छात्रों सहित 1,595 भारतीय छात्र मौजूदा वक्त में ईरान में फंसे हुए हैं.

उन्होंने इराक में फंसे 183 भारतीय तीर्थयात्रियों की दुर्दशा का भी जिक्र किया. ओवैसी ने पुष्टि की है कि उन्होंने पहले ही विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पीएआई) आनंद प्रकाश से संपर्क किया है और फंसे हुए लोगों के बारे में जानकारी साझा की है. अब सरकार की त्वरित कार्रवाई महत्वपूर्ण है.

ओवैसी ने पोस्ट किया, "मैं विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से इसे एक आपात स्थिति के रूप में लेने और एक तत्काल निकासी योजना का समन्वय करने की गुजारिश करता हूं. मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय से यह सुनिश्चित करने का भी गुजारिश करता हूं कि तेलंगाना के छात्रों और तीर्थयात्रियों को सुरक्षित वापस लाया जाए."

 

Advertisement
5:53 AM (3 सप्ताह पहले)

Iran-Israel Conflict LIVE Updates: ईरान ने इजरायल पर दागीं 50 बैलिस्टिक मिसाइलें

Posted by :- Sakib

इज़रायली मीडिया के मुताबिक, ईरान ने करीब 50 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. बेन गुरियन एयरपोर्ट और तेल अवीव के पूर्वी इलाकों में विस्फोट हुए. IDF ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि इस वक्त लाखों इजरायली देश के तमाम शहरों और समुदायों में सायरन बजने की वजह से बचने के लिए भाग रहे हैं.

 

5:32 AM (3 सप्ताह पहले)

Israel-Iran conflict LIVE Updates: तेहरान में परमाणु हथियार परियोजना के बुनियादी ढांचे पर हमला, IDF ने किया दावा

Posted by :- Sakib

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा, "तेहरान में ईरानी परमाणु हथियार परियोजना के बुनियादी ढांचे और ईंधन भंडारण सुविधाओं पर बड़े पैमाने पर हमले किए हैं. खुफिया शाखा के खुफिया मार्गदर्शन में वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने ईरानी परमाणु हथियार परियोजना के कई टारगेट्स के खिलाफ तेहरान में बड़े हमले किए, जिनमें ईरानी रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय, परमाणु परियोजना के स्पैन्ड का मुख्यालय और अन्य टारगेट्स शामिल हैं." 

उन्होंने आगे कहा कि ये टारगेट्स परमाणु हथियार बनाने की कोशिश को आगे बढ़ाते हैं, जिसमें ईरानी शासन ने अपने परमाणु संग्रह को छिपा रखा है.

4:35 AM (3 सप्ताह पहले)

Israel-Iran conflict LIVE Updates: अमेरिका ने अपने नागरिकों को ईरान छोड़ने के लिए कहा

Posted by :- Sakib

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने के लिए सुरक्षा चेतावनी जारी की है. यूएस वर्चुअल एंबेसी ईरान ने बयान जारी करते हुए कहा, "अमेरिकी नागरिकों को किसी भी कारण से ईरान की यात्रा नहीं करनी चाहिए और अगर वे वहां हैं तो उन्हें तुरंत ईरान छोड़ देना चाहिए. जो अमेरिकी नागरिक ईरान छोड़ने में असमर्थ हैं, उन्हें लंबे वक्त तक आश्रय में रहने के लिए तैयार रहना चाहिए. बढ़ते क्षेत्रीय तनाव की वजह से ईरान में अमेरिकी नागरिकों को गंभीर और बढ़ते खतरों का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिकी सरकार के ईरान के साथ कोई राजनयिक या वाणिज्य दूतावास संबंध नहीं हैं. स्विस सरकार, तेहरान में अपने दूतावास के जरिए कार्य करते हुए, ईरान में अमेरिका के हितों की रक्षा करने वाली शक्ति के रूप में कार्य करती है."

 
4:00 AM (3 सप्ताह पहले)

Israel-Iran conflict LIVE Updates: इजरायल ने तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को निशाना बनाया

Posted by :- Sakib

Tasnim न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इजरायल ने तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को निशाना बनाया है.

 
3:55 AM (3 सप्ताह पहले)

Israel-Iran conflict LIVE Updates: इजरायल और ईरान के बीच गोलीबारी के बीच नेतन्याहू ने सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई

Posted by :- Sakib

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई, क्योंकि इजरायल और ईरान ने देर रात एक-दूसरे पर नए हमले शुरू कर दिए. इजरायल द्वारा ईरान के खिलाफ जंग छेड़ते हुए दुनिया के सबसे बड़े गैस क्षेत्र पर हमला करने के बाद बड़े संघर्ष की आशंका बढ़ गई है. इजरायली मीडिया ने बताया कि ईरान के हमले में एक इजरायली नागरिक की मौत हो गई है.

(इनपुट- रॉयटर्स)

Advertisement
3:47 AM (3 सप्ताह पहले)

Israel-Iran conflict LIVE Updates: इजरायल ने ईरान के ऑयल डिपो को बनाया निशाना

Posted by :- Sakib

ईरान ने कहा कि इजरायली हमले में तेहरान के तेल डिपो को निशाना बनाया गया. डिपो को निशाना बनाए जाने के बाद मौके पर आग लग गई. 

2:58 AM (3 सप्ताह पहले)

Israel-Iran conflict LIVE Updates: चीन ईरान पर इजरायल के सैन्य हमलों का साफ तौर से विरोध करता है: चीनी विदेश मंत्री

Posted by :- Sakib

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि चीन, ईरान पर इजरायल के सैन्य हमलों का साफ तौर से विरोध करता है, खासकर तब जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय अभी भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर विवाद का राजनीतिक समाधान तलाश रहा है. वांग ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई अस्वीकार्य है.

उन्होंने आगे कहा कि चीन ने हमेशा यह माना है कि सभी अंतरराष्ट्रीय विवादों को बातचीत और परामर्श के माध्यम से हल किया जाना चाहिए, बल प्रयोग और प्रतिबंधों का विरोध करते हुए, उन्होंने कॉल के दौरान वर्तमान स्थिति और उसके आधिकारिक रुख पर इजरायल के दृष्टिकोण को सुनने के बाद कहा.

2:52 AM (3 सप्ताह पहले)

Israel-Iran conflict LIVE Updates: ईरानी हमले में इजरायल में 1 की मौत, 13 घायल

Posted by :- Sakib

ईरानी मिसाइल हमले से इजरायल में 1 महिला की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, एक ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल ने हाइफा के पूर्व में उत्तरी शहर तमरा में एक दो मंजिला घर पर हमला किया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. 

वहीं, ईरान के तेल मंत्रालय का कहना है कि तेहरान में दो ईंधन डिपो को इजराइली हमलों का निशाना बनाया गया. ईरान का कहना है कि तेहरान के उत्तर-पश्चिम में शाहरान तेल डिपो को इजराइली हमले में निशाना बनाया गया, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.


 

2:47 AM (3 सप्ताह पहले)

Israel-Iran conflict LIVE: इजरायली विमानों को ईरान पर हमला करने के लिए इराकी एयरस्पेस का उपयोग करने से रोका जाए: US से बोला इराक

Posted by :- Sakib

इराक ने शनिवार को द्विपक्षीय समझौतों और अंतरराष्ट्रीय कानून का हवाला देते हुए अमेरिका से गुजारिश किया कि वह इजरायली विमानों को ईरान के खिलाफ हमले करने के लिए इराकी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने से रोके.

सैन्य प्रवक्ता सबा अल-नुमान ने एक बयान में कहा, "इराकी सरकार अमेरिका से गुजारिश करती है कि वह दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित समझौतों के तहत अपनी जिम्मेदारियों को निभाए और ज़ायोनी यूनिट से संबंधित विमानों को एक बार फिर इराकी एयरस्पेस का उल्लंघन करने से रोके."

2:40 AM (3 सप्ताह पहले)

Israel-Iran conflict LIVE Updates: ईरानी मिसाइल हमले से निकले प्रोजेक्टाइल्स यरुशलम के ऊपर आसमान में नजर आए

Posted by :- Sakib

ईरान द्वारा इजराइल की ओर मिसाइलों की बौछार किए जाने के दौरान यरुशलम के ऊपर आसमान में प्रोजेक्टाइल्स देखी जा सकती थीं. ईरान ने स्थानीय समयानुसार आधी रात से पहले इजराइल पर हमला किया और इजराइल में लोगों को सुरक्षित स्थानों और आश्रयों में रहने के लिए कहा गया.

इजराइल की सेना ने कहा कि शनिवार देर रात ईरान से इजराइल की ओर और मिसाइलें दागी गईं और वह तेहरान में सैन्य ठिकानों पर भी हमला कर रहा है. ईरानी सरकारी टेलीविजन ने बताया कि ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं.

उत्तरी इज़राइल में हाइफ़ा में आसमान में हवाई सायरन की आवाज़ की जगह धमाकों और विस्फोटों की गड़गड़ाहट सुनाई पड़ी. इज़राइली सेना ने कहा कि उसने ईरान से इज़राइल की ओर दागी गई मिसाइलों की पहचान की है और उन्हें रोकने के लिए सिस्टम काम कर रहे हैं.

इज़राइल ने ईरान पर बमबारी की और प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका अभियान तेज़ होगा, जबकि तेहरान ने परमाणु वार्ता को रद्द कर दिया, जिसे वॉशिंगटन ने बमबारी को रोकने का एकमात्र तरीका बताया था.

(इनपुट- रॉयटर्स)

Advertisement
2:02 AM (3 सप्ताह पहले)

Israel-Iran conflict LIVE Updates: ईरान ने इजरायल पर फिर से शुरू किया मिसाइल अटैक

Posted by :- Sakib

ईरान ने इजरायल के खिलाफ मिसाइल हमलों का नया दौर शुरू कर दिया है. सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं हैं. जबकि इजराइली सेना ने कहा कि वह 'तेहरान में सैन्य ठिकानों' पर हमला कर रही है. ईरानी सेना के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फुटेज में हाइफ़ा इलाके पर ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले को दिखाया गया है. ईरान की मिलिट्री ने कहा, "ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III आधिकारिक तौर पर अपने अगले चरण में प्रवेश कर गया है. हम पश्चिम एशिया और पूरे विश्व में नरसंहार करने और आतंक फैलाने की ज़ायोनी शासन की क्षमता को व्यवस्थित रूप से नष्ट कर रहे हैं."

 

Times of Israel की रिपोर्ट के मुताबिक, हाइफ़ा और पूरे उत्तरी इज़राइल में सायरन बजने लगे. हमले में किसी के घायल होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है. 

Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना का कहना है कि इजरायल के नागरिकों को अब संरक्षित क्षेत्रों में रहने की जरूरत नहीं है, जिससे यह संकेत मिलता है कि ईरानी मिसाइलों का दौर समाप्त हो गया है.

 
1:41 AM (3 सप्ताह पहले)

Israel-Iran conflict LIVE Updates: ईरान को मिला पाकिस्तान का साथ, रक्षा मंत्री ने की इजरायली हमलों की निंदा

Posted by :- Sakib

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की और कहा कि पाकिस्तान इस्लामी गणराज्य ईरान के साथ खड़ा है.

1:37 AM (3 सप्ताह पहले)

Iran-Israel Tensions: इजरायली हमले में 2 ईरानी नागरिकों की मौत, तेहरान सहित कई प्रांतों में डिफेंस सिस्टम एक्टिव

Posted by :- Sakib

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण ईरान की रिफाइनरी में 'भारी विस्फोट' हुआ है. ईरानी मीडिया के मुताबिक, तेहरान और छह अन्य प्रांतों में एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है. Iran Red Crescent के मुताबिक, इजराइली हमले में एम्बुलेंस को नुकसान, दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, रविवार को होने वाली अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता रद्द हो गई है. 

(इनपुट- एएफपी)
 

1:26 AM (3 सप्ताह पहले)

Iran-Israel Tensions: इजरायल ने ईरान के गैस प्रतिष्ठान पर किया हमला

Posted by :- Sakib

इज़रायल ने कथित तौर पर दक्षिणी ईरान में दो प्राकृतिक गैस प्रतिष्ठानों पर हमले किए हैं, जिससे युद्ध एक नए स्तर पर पहुंच गया है.

israel

1:18 AM (3 सप्ताह पहले)

Iran-Israel Tensions: तुर्की ने ईरान-इज़रायल विवाद सुलझाने के लिए परमाणु वार्ता को माना एकमात्र रास्ता

Posted by :- Sakib

तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगान ने डोनाल्ट ट्रंप से कहा कि तुर्की ईरान-इज़रायल विवाद को सुलझाने के लिए परमाणु वार्ता को एकमात्र रास्ता मानता है.

 
Advertisement
1:16 AM (3 सप्ताह पहले)

चीन के विदेेश मंत्री ने ईरानी समकक्ष से की बातचीत

Posted by :- Sakib

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को ईरानी विदेश मंत्री सईद अब्बास अरागची के साथ मध्य पूर्व की स्थिति पर चर्चा करने के लिए फ़ोन पर बात की. 

1:12 AM (3 सप्ताह पहले)

Israel-Iran Tension Latest Updates: 'इजराइल-ईरान में यह युद्ध खत्म होना चाहिए': ट्रंप

Posted by :- Sakib

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मध्य पूर्व और यूक्रेन में संघर्ष के बारे में बात की. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "राष्ट्रपति पुतिन ने आज सुबह मुझे जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया, लेकिन उससे भी अहम बात यह है कि उन्होंने ईरान के बारे में बात की, एक ऐसा देश जिसे वे बहुत अच्छी तरह जानते हैं. हमने लंबी बातचीत की. रूस/यूक्रेन के बारे में बात करने में बहुत कम समय लगा, लेकिन यह अगले हफ्ते के लिए होगा. कॉल लगभग 1 घंटे तक चली. उन्हें लगता है, जैसा कि मुझे लगता है, कि इजरायल-ईरान में यह युद्ध खत्म होना चाहिए, जिस पर मैंने समझाया, उनका युद्ध भी खत्म होना चाहिए."

1:11 AM (3 सप्ताह पहले)

ईरानी राष्ट्रपति ने सऊदी अरब के किंग मोहम्मद बिन सलमान और फ्रांसीसी समकक्ष से बात की

Posted by :- Sakib

इरना की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बात की है. पेजेशकियन के हवाले से कहा गया है, "राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के बाद से, मैंने इस इलाके में शांति, स्थिरता और सुरक्षा को मजबूत करने की कोशिश की है, लेकिन ज़ायोनी शासन ने हर उस इलाके को बाधित और तोड़फोड़ किया है, जहां हम कुछ हासिल करना चाहते थे."

कई साल की दुश्मनी के बाद 2023 में राजनयिक संबंधों को बहाल करने पर सहमत होने के बाद से रियाद और तेहरान के बीच संबंधों में काफी सुधार हुआ है.

इसके साथ ही विदेश मंत्री पेजेशकियन ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष के साथ फोन पर बातचीत में कहा, "ईरान ने कभी जंग की मांग नहीं की है, लेकिन वह निर्णायक रूप से अपना बचाव करने में संकोच नहीं करता है. यह सोचना गलत है कि ईरान दोहरे मानदंडों को स्वीकार करेगा और इजरायल द्वारा हमले के दौरान बातचीत करेगा."

1:11 AM (3 सप्ताह पहले)

Israel-Iran Tension Latest Updates: ईरान ने मशहद में टारगेट पर किया अटैक 

Posted by :- Sakib

Tasnim न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ईरानी वायु रक्षा ने देश के उत्तर-पूर्व में मशहद शहर के ऊपर एक "अज्ञात वस्तु" पर हमला किया है.

 
1:11 AM (3 सप्ताह पहले)

Israel-Iran Tension Latest Updates: 'इजराइल-ईरान में यह युद्ध खत्म होना चाहिए': ट्रंप

Posted by :- Sakib

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मध्य पूर्व और यूक्रेन में संघर्ष के बारे में बात की. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "राष्ट्रपति पुतिन ने आज सुबह मुझे जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया, लेकिन उससे भी अहम बात यह है कि उन्होंने ईरान के बारे में बात की, एक ऐसा देश जिसे वे बहुत अच्छी तरह जानते हैं. हमने लंबी बातचीत की. रूस/यूक्रेन के बारे में बात करने में बहुत कम समय लगा, लेकिन यह अगले हफ्ते के लिए होगा. कॉल लगभग 1 घंटे तक चली. उन्हें लगता है, जैसा कि मुझे लगता है, कि इजरायल-ईरान में यह युद्ध खत्म होना चाहिए, जिस पर मैंने समझाया, उनका युद्ध भी खत्म होना चाहिए."

Advertisement
1:11 AM (3 सप्ताह पहले)

Israel-Iran conflict LIVE Updates: अगर हमला जारी रहा तो ईरानी सशस्त्र बल इजरायल को और ज्यादा करारा जवाब देंगे: ईरान

Posted by :- Sakib

Press TV की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि अगर इजरायली शासन देश पर और अधिक आक्रमण करता है, तो सशस्त्र बल उसे और अधिक कुचलने वाला और शक्तिशाली जवाब देंगे. पेजेशकियन ने यह बात शनिवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कही. शुक्रवार को तड़के इजरायली के द्वारा ईरान पर किए गए हमले के बाद बातचीत हुई, जिसमें तेहरान और अन्य शहरों में कई सैन्य और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया गया था.

ईरानी राष्ट्रपति ने कहा, "जो लोग मानवाधिकारों की रक्षा करने का दावा करते हैं, वे न केवल ज़ायोनी शासन की आक्रामकता का समर्थन करते हैं, बल्कि (इज़राइल को) हथियार और उपकरण देकर इन अमानवीय कृत्यों को अंजाम देने के लिए उसे प्रोत्साहित भी करते हैं."

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका और पश्चिमी देशों द्वारा समर्थित इजरायली शासन सभी अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करता है.

राष्ट्रपति ने कहा, "अगर इस्लामिक गणराज्य इस अपराधी और बच्चों की हत्या करने वाले शासन के सामने खुद का बचाव करने में सक्षम नहीं होता, तो उसे अपनी जमीन के खिलाफ हर रोज हमला और अपने लोगों और वैज्ञानिकों का नरसंहार देखना पड़ता. 
 

 
Advertisement
Advertisement