scorecardresearch
 

Israel Hamas War: युद्ध के बीच गाजा में फंसी भारतीय महिला को सुरक्षित निकाला गया, बयां किया खौफनाक मंजर

युद्धग्रस्त गाजा में फंसी कश्मीरी महिला लुबना नजीर शाबू और उनकी बेटी करीमा ने सोमवार शाम को मिस्र और गाजा के बीच राफा बॉर्ड को पार किया. लुबना के पति नदाल तोमान ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी दोनों फिलहाल मिस्र के शहर अल-अरीश में हैं.

Advertisement
X
भारतीय महिला लुबना नजीर शाबू
भारतीय महिला लुबना नजीर शाबू

इजरायल और हमास की जंग के बीच युद्धग्रस्त गाजा में फंसी भारतीय महिला को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया है. भारतीय महिला और उनकी बेटी को भारतीय दूतावासों की मदद से गाजा से बाहर निकाला गया. वह फिलहाल मिस्र में हैं.

युद्धग्रस्त गाजा में फंसी कश्मीरी महिला लुबना नजीर शाबू और उनकी बेटी करीमा ने सोमवार शाम को मिस्र और गाजा के बीच राफा बॉर्ड को पार किया. लुबना के पति नदाल तोमान ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी दोनों फिलहाल मिस्र के शहर अल-अरीश में हैं. वे मंगलवार को काहिरा के लिए रवाना होंगे. 

लुबना ने गाजा से सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने के लिए रामाल्ला, तेल अवीव और काहिरा के भारतीय दूतावासों का आभार जताया है. दरअसल उन्होंने इससे पहले 10 अक्टूबर को गाजा से सुरक्षित बाहर निकलने के लिए मदद की गुहार लगाई थी.

लुबना ने लगाई थी मदद की गुहार

लुबना नजीर शाबू ने 10 अक्टूबर को मदद की गुहार लगाते हुए कहा था कि हम यहां युद्ध का सामना कर रहे हैं और यहां हर तरफ बमबारी हो रही है. बमबारी की आवाज डराने वाली है. इससे पूरा घर हिल जाता है. यह बहुत डराने वाली स्थिति है.

Advertisement

उन्होंने बताया था कि नौ अक्टूबर की आधीरात को अचानक पानी की सप्लाई बंद हो गई. मैंने कभी इस तरह की स्थिति नहीं देखी. हमारे साथ दो परिवार और रह रहे हैं, जो पूरी तरह से खौफजदा हैं. हम कहीं और नहीं जा सकते क्योंकि गाजा पट्टी बहुत छोटी है और यह हर तरफ से बंद है. यहां से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है. 

बता दें कि गाजा से मिस्र जाने के लिए राफा बॉर्डर ही एकमात्र रास्ता है, जिसे गाजा में मानवीय मदद की आवाजाही के लिए बीते कुछ हफ्तों से खोल दिया गया है.

गाजा में हमास के ठिकानों पर जबरदस्त हमले

इजरायली सेना आईडीएफ का कहना है कि उनकी 8वीं बख्तबंद ब्रिगेड ने उत्तरी गाजा में हमास आउटपोस्ट और ट्रेनिंग कैंप पर हमला कर दिया है. इस दौरान हमास के दर्जनों हथियारों को जब्त किया गया और 30 लड़ाकों को ढेर कर दिया गया. 

आईडीएफ का कहना है कि उन्होंने असॉल्ट राइफल्स, मिसाइल, मोर्टार, ड्रोन, संचार उपकरण और अन्य तकनीकी इक्विप्मेंट जब्त किए. 

7 अक्टूबर से जारी है जंग

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इन दो हफ्तों की जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है.

Advertisement

इजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो गई है. अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिया है. हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. हमास का दावा है कि इजरायली बमबारी में 50 से ज्यादा बंधकों की मौत हो गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement