scorecardresearch
 

Israel at war: चारों तरफ से घेरा, बिजली-पानी कट... मिसाइल अटैक के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ उठाए ये 5 कदम

Israel at war: इजरायली सेना गाजा पट्टी में पानी और बिजली की सप्लाई पहले ही रोक चुका है. अब उसने इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह से बंद कर दी है. गाजा में खाना और दवाइयां नहीं है. खाने की किल्लत और त्रासदी की इस स्थिति में दवाइयों की कमी से लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है.

Advertisement
X
गाजा पट्टी में इजरायल की सेना
गाजा पट्टी में इजरायल की सेना

Israel at war: इजरायल और हमास जंग का शनिवार को आठवां दिन है. अब यह जंग बेहद खतरनाक मोड़ तक जा पहुंची है. इजरायल की सेना गाजा पट्टी में दाखिल हो चुकी है. इजरायल ने गाजा को चारों तरफ से घेर लिया है. इजरायली सेना अब गाजा पर हवाई हमले के साथ-साथ जमीनी हमलों को और तेज करेगा. इजरायल दरअसल गाजा के खिलाफ दोहरे या तिहरे नहीं बल्कि पांच तरह से वार करने में लगा है.

इजरायल ने गाजा पट्टी को बाकी दुनिया से अलग थलग करने और हमास के लड़ाकों को नेस्तानाबूद करने के लिए पांच बड़े कदम उठाए हैं. इनमें वह गाजा में बिजली और पानी की सप्लाई पहले ही बंद कर चुका है. लेकिन अब इजरायली सेना ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए गाजा में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है. इसके अलावा गाजा में खाने के सामान पर भी इजरायल रोक लगाए हुए है. गाजा में पानी और भोजन की कमी से लोग बेहाल हैं. आईडीएफ ने दवाइयों तक की आवाजाही प्रभावित कर रखी है.

खाने की किल्लत और त्रासदी की इस स्थिति में दवाइयों की कमी से लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है. इस तरह से इजरायली सेना ने इन तमाम हथकड़ों का इस्तेमाल कर गाजा पट्टी को बाकी दुनिया से अलग थलग कर दिया गया है.

Advertisement

भोजन और पानी को तरस रहा गाजा

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि उनकी नजर में ये हालात बेहद खतरनाक हैं. पूरे गाजा में बिजली और पानी का संकट बेदह गंभीर है. गाजा में पचास हजार गर्भवती महिलाओं तक स्वास्थ्य सेवाओं और साफ पानी तक की पहुंच नहीं है.

यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटारेस का कहना है कि हमें गाजा के लोगों की मदद करने की जरूरत है. उनके लिए खाने पीने और ईंधन का इंतजाम करने की जरूरत है. 

गाजा के स्थानीय लोगों में पलायन की होड़ लगी है. सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लगी हैं. लंबे लंबे जाम से स्थिति अस्त व्यस्त हो गई है. लेकिन हमास नहीं चाहता कि लोग गाजा पट्टी छोड़कर कहीं जाएं. हमास ने लोगों से इजरायल की चेतावनी को नजरअंदाज करने को कहा है. हमास कह रहा है कि लोगों को गाजा छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है. 

गाजा छोड़कर भाग रहे लोग

इजरायल के 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद से गाजा से लाखों लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है. कल से ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोगों को अपने सामान के साथ गाजा से पलायन करते देखा जा सकता है. इससे साफ है कि इजरायल ने अब अपनी उस चेतावनी पर अमल करना शुरू कर दिया है, जिसमें उसने कहा था कि वह अब गाजा पर सीधा और जमीनी हमला करेगा. इस बीच गाजा से फिलिस्तीनियों का महापलायन जोरों पर है. 

Advertisement

इजरायल की सेना के कुछ दस्ते शुक्रवार की रात गाजा के इलाके में दाखिल हो गए हैं. इजरायल ने गाजा की पक्की घेराबंदी कर ली है. इजरायली सेना गाजा में कई इलाकों में हमास लड़ाकों की तलाशी में छापेमारी कर रही है. आईडीएफ टैंकों के जरिए गाजा पर बड़े हमले की तैयारी कर रही है. गाजा पर दोहरे हमले हो रहे हैं. आसमान से लड़ाकू विमान गोले बरसा रहे हैं. एंटी टैंक मिसाइलों से हमले हो रहे हैं. 

खंडहर होता जा रहा गाजा

पूरा गाजा शहर खंडहर हो गया है. दूर-दूर तक सिर्फ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है. इजरायल के हमलों में इमारतें मलबे के ढेर में तब्दील हो गई है. 

इससे पहले इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है. इसके बाद से ही गाजा में अफरा तफरी का माहौल है. गाजा के लोग दक्षिणी गाजा की ओर जा रहे हैं. गाजा पट्टी से ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें देखा जा सकता है कि इजरायल की चेतावनी के बाद यहां के स्थानीय लोग गाजा से रवाना हो रहे हैं. वाहनों में लदा सामान गवाही दे रहा है कि लोग अपना आशियाना छोड़कर सुरक्षित स्थान की तलाश में निकल पड़े हैं.

Advertisement

एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि गाजा पट्टी में फंसे विदेशियों को राफाह क्रॉसिंग से बाहर निकालने के लिए मिस्र और इजरायल के बीच बातचीत चल रही है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गाजा में हालात विस्फोटक हो गए हैं. यूएन ने इजरायल से गाजा को खाली कराने का अल्टीमेटम वापस ले लिया है. लेकिन इजरायल अड़ा हुआ है.

इजरायल से सटे जॉर्डन में भी हजारों लोग गाजा के लिए एकजुटता दिखाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. गाजा के लिए जॉर्डन की राजधानी में जुलूस निकाले जा रहे हैं. इन सबके बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी गाजा पर इजरायल की एयर स्ट्राइक और सैन्य कार्यवाई पर सवाल उठाए हैं. पुतिन ने साफ कहा है कि गाजा में आम लोगों की मौतों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. तो क्या ऐसे में इजरायल और हमास के बीच छिड़ा यह युद्ध महायुद्ध में तब्दील होने जा रहा है. 

कैसी शुरू हुई जंग?

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध का शनिवार को आठवां दिन है. बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है. 

Advertisement

इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबाजी की जा रही है. वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं. वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं. लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं. गुरुवार को सेंट्रल इजरायल के वेस्ट बैंक की तरफ भी रॉकेट दागे गए हैं.

सात अक्टूबर को शुरू हुए इस युद्ध के बाद अब तक सात दिनों के भीतर गाजा में 22 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं. 10 अस्पतालों और 48 स्कूलों पर इजरायल ने बमबारी की है. गाजा में अब तक मरने वालों की संख्या 1400 से अधिक हो गई है. इनमें 447 से अधिक बच्चें शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक गाजा में तीन लाख से ज्यादा लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement