scorecardresearch
 

इजरायली एयरस्ट्राइक में हिज्बुल्लाह के कई ठिकाने तबाह, मिसाइल यूनिट के कमांडर और डिप्टी कमांडर ढेर

इजरायल ने शुक्रवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों सहित लेबनान के कई इलाकों में एयर स्ट्राइक की. आईडीएफ ने आरोप लगाया कि हिज्बुल्लाह रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स में अपने हथियारों को छिपाकर रखा है. इसलिए इजरायली एयर फोर्स उन बिल्डिंग्स पर टारगेटेड अटैक कर रही है.

Advertisement
X
इजरायल ने एयरस्ट्राइक में हिज्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर और​ डिप्टी कमांडर को ​मार गिराने का दावा किया. (AFP Photo)
इजरायल ने एयरस्ट्राइक में हिज्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर और​ डिप्टी कमांडर को ​मार गिराने का दावा किया. (AFP Photo)

इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में एक हवाई हमले में हिज्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और डिप्टी कमांडर हुसैन अहमद इस्माइल को मार गिराने का दावा किया है है. आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि मुहम्मद अली इस्माइल इजराइल के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों को निर्देशित करने के लिए जिम्मेदार था. हाल ही में हिज्बुल्लाह ने इजरायली क्षेत्र में रॉकेट दागे थे. मध्य इजरायल को निशाना बनाकर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल भी दागी गई थी.

हिज्बुल्लाह ने अपनी मिसाइल यूनिट के कमांडरों को लेकर इजरायल की घोषणा की पुष्टि या खंडन नहीं किया है. ताजा हवाई हमले शुक्रवार को बेरूत में हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर इजरायली हमले के कुछ घंटों बाद हुए हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली फाइटर जेट्स ने घनी आबादी वाले इलाके में कई इमारतों को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए. बचावकर्मी अब भी मलबे में जीवित बचे लोगों और अन्य पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं. लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है. 

यह भी पढ़ें: यमन से लौटा था हिज्बुल्लाह का ड्रोन चीफ, इजरायली एयरस्ट्राइक में हुआ ढेर, देखें रणभूमि

इससे पहले इजरायली एयर स्ट्राइक में हिज्बुल्लाह की मिसाइल और रॉकेट फोर्स यूनिट के प्रमुख  इब्राहिम मुहम्मद कबीसी के साथ-साथ कई अन्य वरिष्ठ कमांडर भी मारे गए थे. इजरायल ने शुक्रवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों सहित लेबनान के कई इलाकों में एयर स्ट्राइक की. आईडीएफ ने आरोप लगाया कि हिज्बुल्लाह रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स में अपने हथियारों को छिपाकर रखा है. इसलिए इजरायली एयर फोर्स उन बिल्डिंग्स पर टारगेटेड अटैक कर रही है. हालांकि, हिज्बुल्लाह ने इन आरोपों का खंड किया है. उसने कहा है कि दक्षिणी बेरूत के दहियाह इलाके में जिन रिहायशी भवनों को इजरायल ने निशाना बनाया, उनमें किसी भी तरह के हथियार नहीं रखे गए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अंडरग्राउंड कमांड रूम से इजरायली रक्षा मंत्री ने की लेबनान पर हमले की निगरानी, देखें वीडियो

पश्चिमी एशिया में जारी संघर्ष का रुख अब गाजा से लेबनान की ओर शिफ्ट हो गया है. इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच एक तरह से युद्ध की शुरुआत हो चुकी है. इजरायल ने बीते दिनों में लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इजरायली हमने में अब तक 700 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 2200 के करीब लोग घायल हुए हैं. पिछले साल अक्टूबर से लेबनान में मरने वालों की कुल संख्या 1540 है, जबकि 77,000 से अधिक लोग देश के दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों से विस्थापित हुए हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement