scorecardresearch
 

दुबई: महिला शौचालय में झांकने पर भारतीय को जेल

एक मस्जिद के महिला शौचालय में झांकने पर 26 साल के एक भारतीय व्यक्ति को दुबई में तीन महीने की कैद की सजा सुनाई गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एक मस्जिद के महिला शौचालय में झांकने पर 26 साल के एक भारतीय व्यक्ति को दुबई में तीन महीने की कैद की सजा सुनाई गई है.

इस घटना की शिकायत करने वाली सउदी अनुवादक ने बताया कि उसने इस कामगार को कंक्रीट की दीवार के पीछे से झांकते देखा था.

‘द खलीज टाइम्स’ ने बताया कि कामगार ने एक मस्जिद के महिला शौचालय में झांका था. उसे तीन महीने की कैद की सजा सुनाई गई है. खबर के मुताबिक, इस भारतीय व्यक्ति को छेड़छाड़ के मामले में दोषी पाया गया है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement