scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ पर रोक से इनकार, लेकिन ये संकेत उम्मीद भी जगा रहे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर रोक लगाए जाने की संभावनाओं से इनकार कर दिया है. उन्होंने व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा, 'हम इस पर विचार नहीं कर रहे हैं. कई देश हमारे साथ समझौते पर बातचीत कर रहे हैं और ये समझौते निष्पक्ष होंगे.'

Advertisement
X
Donald Trump.
Donald Trump.

अमेरिका द्वारा टैरिफ घोषणाओं के बाद वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है. इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली पीएम से वार्ता के दौरान देशों पर टैरिफ पर रोक लगाने की संभावना से इनकार कर दिया. साथ ही उन्होंने उम्मीद जगाने वाले कई संकेत भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि कई देश हमारे साथ समझौते पर बातचीत कर रहे हैं.

सोमवार को (स्थानीय समयानुसार) व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, 'हम इस पर विचार नहीं कर रहे हैं.' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका अन्य देशों के साथ निष्पक्ष समझौते करना जारी रखेगा. हमारे साथ कई देश समझौते पर बातचीत कर रहे हैं और ये समझौते निष्पक्ष होंगे.

चीन को दी चेतावनी

उन्होंने चीन के अमेरिका पर टैरिफ बढ़ाने की आलोचना की और कहा, 'अगर कल 12 बजे तक टैरिफ नहीं हटाया जाता है तो हम पहले से लगाए गए टैरिफ से 50 प्रतिशत अधिक टैरिफ लगा देंगे. व्हाइट हाउस में बैठे लोगों की वजह से वे एक अमीर देश बन गए हैं.' इससे पहले बीजिंग ने अमेरिका पर 34 प्रतिशत जवाबी टैरिफ बढ़ोतरी का ऐलान किया था.

ट्रंप ने दोहराया कि उनका दृष्टिकोण व्यापार असंतुलन को दूर करने पर केंद्रित है तथा उन्होंने अमेरिका पर भारी कर्ज का हवाला दिया.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं. मुझे उम्मीद है कि संबंध ऐसे ही रहेंगे. मैं चीन का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकते. हम इस पर बस एक ही बार कोशिश करेंगे और कोई अन्य राष्ट्रपति ऐसा नहीं करने जा रहा है. मैं आपको बता दूं ऐसा करना सम्मान की बात है, क्योंकि हम बर्बाद हो चुके हैं. उन्होंने हमारे सिस्टम के साथ जो किया है, आप जानते हैं, हमारे ऊपर 36 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है. इसलिए हम चीन से बात करेंगे. हम कई अलग-अलग देशों से बात करेंगे.'

'तो नहीं होगा हमारा कोई लेना-देना'

उन्होंने कहा, 'हम हर देश के साथ निष्पक्ष और अच्छे सौदे करेंगे और यदि ऐसा नहीं होता है तो हमारा उनसे कोई लेना-देना नहीं होगा.'

ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर भी निशाना साधा, उसकी व्यापार नीतियों की आलोचना की और यूरोपीय संघ को अमेरिका के खिलाफ प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बनाने के लिए गठित एक एकीकृत समूह बताया.

यूरोपीय संघ पर भी साधा निशाना

ट्रंप ने कहा, 'पिछले कुछ सालों में यूरोपीय संघ बहुत सख्त रहा है. इसका गठन व्यापार में अमेरिका को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया था. इसका गठन यूरोप के सभी देशों के साथ मिलकर किया गया था. मेरा अनुमान है कि उनमें से अधिकांश, सभी नहीं, लेकिन उनमें से अधिकांश ने संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार के खिलाफ एक एकीकृत ताकत बनाने के लिए एकाधिकार की स्थिति बनाने के लिए एक साथ मिलकर काम किया... यूरोपीय संघ हमारे लिए बहुत बुरा रहा है. वे जापान की तरह हमारी कारें नहीं लेते हैं. वे हमारे कृषि उत्पाद नहीं लेते हैं. वे अमेरिका में लाखों-करोड़ों कारें भेज रहे हैं, लेकिन हमने एक भी कार यूरोपीय संघ या अन्य जगहों पर नहीं बेची.'

Advertisement

इस बीच यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ ने अमेरिका को औद्योगिक वस्तुओं पर जीरो-फॉर-जीरो टैरिफ की पेशकश की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement