scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

इस किताब में 40 साल की दी गई थी कोरोना की भविष्यवाणी!

इस किताब में 40 साल पहले ही कर दी गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी!
  • 1/7
कोरोना वायरस से 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीनी शहर वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर अब 25 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. लेकिन क्या आपको पता है कि 40 साल पहले ही एक किताब में कोरोना वायरस की भविष्यवाणी की जा चुकी है.
इस किताब में 40 साल पहले ही कर दी गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी!
  • 2/7
1981 में थ्रिलर नॉवेल 'द आइज ऑफ डार्कनेस' किताब लिखी गई थी, जिसमें वुहान-400 नाम के एक वायरस का जिक्र हुआ था. डियान कूंट्ज के इस उपन्यास में लैब में एक जैव हथियार बनाने की कोशिश में एक वायरस जन्म लेता है.
इस किताब में 40 साल पहले ही कर दी गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी!
  • 3/7
@DarrenPlymouth नाम के एक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह किताब चर्चा का विषय बन गई है. यूजर ने किताब के कवर को भी पोस्ट किया और किताब में वुहान-400 नाम के वायरस के जिक्र वाले किताब के अंश को भी शेयर किया.
Advertisement
इस किताब में 40 साल पहले ही कर दी गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी!
  • 4/7
ट्वीट में कैप्शन लिखा गया, हम एक बेहद अजीब दुनिया में रह रहे हैं. कहानियां कई बार बेहद चौंकाने वाली हो सकती हैं.

इस किताब में 40 साल पहले ही कर दी गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी!
  • 5/7
सोशल मीडिया पर लोगों ने हैरानी जताई है कि 40 साल पहले की एक कहानी अब हकीकत में बदल रही है.
इस किताब में 40 साल पहले ही कर दी गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी!
  • 6/7
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी किताब के एक पैराग्राफ को शेयर किया है और लिखा, क्या कोरोना वायरस एक जैवहथियार वुहान-400 है, जिसे चीनियों ने विकसित किया है? ये किताब 1981 में प्रकाशित हुई थी, आप इसके अंश को पढ़िए.
इस किताब में 40 साल पहले ही कर दी गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी!
  • 7/7
दुनिया भर में कई विश्लेषक भी ये आशंका जता रहे हैं कि कोरोना वायरस को लेकर चीन कोई सच्चाई छिपा रहा है. विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना वायरस चीन की लैब से निकला है और वह जैव हथियार बनाने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, चीन के तमाम वैज्ञानिकों ने इस दावे को खारिज करते हुए इसका कारण प्राकृतिक बताया है.
Advertisement
Advertisement