scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

चीन: फ्रीज में सालभर से रखे नूडल खाने से एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

noodle dish
  • 1/5

चीन में फूड पॉयजनिंग से एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि फ्रीज में करीब एक साल से नूडल रखा हुआ था जिसे खाने के बाद लोग बीमार पड़ गए. (प्रतीकात्मक फोटो)

noodle dish
  • 2/5

फ्रीज में लंबे वक्त से रखे गए नूडल से परिवार ने नूडल सूप तैयार किया था. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, खाने के कुछ ही घंटे बाद लोग बीमार पड़ गए. हालांकि, ब्रेकफास्ट के मौके खाने के लिए कुल 12 लोग जमा हुए थे. (प्रतीकात्मक फोटो)

noodle dish
  • 3/5

रिपोर्ट के मुताबिक, जहरीला खाना खाने की यह घटना पांच अक्टूबर की है. 10 अक्टूबर को सात लोगों को मृत घोषित कर दिया गया था. जबकि आठवें शख्स की मौत दो दिन के बाद हुई. आखिरी शख्स की मौत सोमवार को हुई. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
noodle dish
  • 4/5

पीड़ित परिवार उत्तरी पूर्वी चीन के हेलोंगजिआंग में रहता था. घटना के बाद चीन के हेल्थ कमिशन ने राष्ट्रीय चेतावनी जारी की है और लोगों ने फरमेंटेड आटे से बने खाने से परहेज करने की सलाह दी है. (प्रतीकात्मक फोटो)

noodle dish
  • 5/5

नूडल खाने के बाद बीमार पड़े लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. बताया जाता है कि तीन लोगों ने उस दिन अजीबोगरीब स्वाद की वजह से नूडल खाने से मना कर दिया था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement