scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

पिता ने प्रेमिका के लिए अपने दो बच्चों को 15वीं मंजिल से नीचे फेंका

china Father children
  • 1/9

चीन में एक पिता की हैवानियत सामने आई है. उस पर अपने दो बच्चों की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है. इस हत्याकांड ने चीनी इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है. शख्स ने अपनी प्रेमिका के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था. 

(फोटो- flipping weibo) 

china Father children
  • 2/9

दरअसल, 2 नवंबर, 2020 को चोंगकिंग का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक रिहायशी इलाके में 15वीं मंजिल से दो भाई-बहनों की एक जोड़ी को गिरते देखा गया. 15वीं मंजिल से गिरने के बाद दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. 

 (फोटो क्रेडिट- Getty Images)

china Father children
  • 3/9

बच्चों को देखने के लिए पिता दौड़ते हुए बिल्डिंग से नीचे आया. लाश के पास पिता जोर-जोर से रोने लगा. लोगों को लगा कि बच्चे हादसे का शिकार हो गए और खेलते हुए गिर गए होंगे. 

(फोटो क्रेडिट- Getty Images)

Advertisement
china Father children
  • 4/9

हालांकि, अब पुलिस जांच में सामने आया कि यह दुर्घटना नहीं थी. दोनों बच्चे गलती से नहीं गिरे थे, बल्कि उन्हें नीचे फेंका गया था. पिता और उसकी प्रेमिका ने दो बच्चों को मारने के लिए 15 वीं मंजिल से फेंकने की साजिश रची थी. बच्चों के पिता का नाम झांग है. 

(फोटो क्रेडिट- Getty Images)

china Father children
  • 5/9

हालांकि, पुलिस जांच में जो सामने आया है उसके मुताबिक हत्यारे पिता का मकसद और भी हैरान करने वाला है. उसने अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए ऐसा किया. उसने प्रेमिका के साथ अपने ही बच्चों को मारने की साजिश रची ताकि वह उससे शादी कर सके. एक पुलिस जांच के बाद, झांग और उसकी प्रेमिका को जानबूझकर हत्या के शक में गिरफ्तार किया गया. 
(फोटो क्रेडिट- Getty Images)

china Father children
  • 6/9

पुलिस जांच में पता चला कि झांग और चेन, ने 2017 में शादी की. बाद में उन्होंने 2018 और 2019 में एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया. अप्रैल 2019 में, झांग ने चेन से तलाक के लिए अर्जी दी. उसका दूसरी महिला से अफेयर था. 

(फोटो क्रेडिट- Getty Images)

china Father children
  • 7/9

झांग ने प्रेमिका से अपने शादी-शुदा होने की बात छुपाए रखी. अगस्त में झांग और उसकी प्रेमिका साथ रहने लगे. लेकिन 2019 के अंत में प्रेमिका को पता चला कि झांग के बच्चे हैं, फिर भी उसने उसके साथ संबंध जारी रखा. 

(फोटो क्रेडिट- Getty Images)

china Father children
  • 8/9

उधर 26 फरवरी, 2020 को, झांग और चेन ने सहमति से तलाक ले लिया. साथ ही इस बात पर सहमत हुए झांग छह साल की उम्र तक अपने बेटों की परवरिश करेंगे. लेकिन इस बात से झांग की प्रेमिका नाराज थी. 

(फोटो क्रेडिट- Getty Images)

china Father children
  • 9/9

इसी के चलते कुछ समय के लिए दोनों अलग हो गए. लेकिन बाद में प्रेमिका के लिए झांग ने अपने दोनों बच्चों की बिल्डिंग से नीचे फेंककर हत्या कर दी. इस काम में उसकी प्रेमिका शामिल थी. पुलिस का कहना है कि दोनों कई दिनों से बच्चों को मारने की साजिश रच रहे थे. 

(फोटो क्रेडिट- Getty Images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement