यूपी के बांदा में मस्जिद के जीर्णोद्धार के दौरान वीएचपी और बजरंग दल के हंगामे से तनाव बढ़ गया है. वीएचपी और बजरंग दल ने निर्माण का विरोध किया. हंगामा इतना बढ़ा कि निर्माण कार्य के लिए लगे सामानों शटरिंग को सड़क पर फेंक दिया. वीएचपी का आरोप है कि प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन कर निर्माण का काम चल रहा था.
VHP and Bajrang Dal's uproar during the renovation of the mosque in UP's Banda has increased the tension. VHP and Bajrang Dal opposed the construction. Watch this video to know more.