मुंबई में कुर्बानी के बकरे पर बखेड़ा खड़ा हो गया तो यूपी में कुर्बानी को लेकर योगी सरकार का नया फरमान आया है. योगी सरकार ने तय कर दिया है कि बकरीद पर क्या करना है, क्या नहीं करना है. बकरीद के साथ-साथ कांवड़ यात्रा को लेकर भी योगी सरकार की गाइडलाइन आई है. इन दो आयोजनों को लेकर यूपी पुलिस को कमर कसकर बांधना पड़ रहा है. तैयारी में पूरा जोर लगाना पड़ रहा है.
In the wake of upcoming Bakrid 2023 and Kanwar yatra celebration, UP CM Yogi Adityanath has issues guidelines and gave instructions to the officials for peaceful conduct of both the festivals. Watch this report.