scorecardresearch
 

कानपुर: चलती बाइक पर पीछे की सीट पर दोनों हाथ खोलकर खड़ा हो गया युवक, वीडियो वायरल

कानपुर के मोतीझील से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक युवक चलती बाइक के पीछे खड़ा होकर स्टंट कर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मोतीझील की मेन रोड पर आए दिन बाइक सवार स्टंटबाजी करते हैं. इसके साथ ही गंगा बैराज की रोड स्टंटबाजों के लिए पसंददीदा जगह बन गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
चलती बाइक पर स्टंट करता युवक
चलती बाइक पर स्टंट करता युवक

उत्तर प्रदेश के कानपुर से स्टंटबाजी का एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां बाइक सवार युवक किसी बॉलीवुड हीरो की तरह सड़क पर खुलेआम स्टंट करता दिखाई दे रहा है. पुलिस का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है, इसकी जांच की जा रही है उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

स्थानीय लोगों का कहना है कि मोतीझील की मेन रोड पर आए दिन बाइक सवार स्टंटबाजी करते हैं. इसके साथ ही गंगा बैराज की रोड स्टंटबाजों के लिए पसंददीदा जगह बन गई है. जबकि कानपुर कमिश्नरेट में भारी संख्या में ट्रैफिक पुलिस फोर्स है. बावजूद इसके युवक यहां पर बेखौफ स्टंटबाजी करते रहते हैं. 

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक चलाने वाले युवक ने मुंह में रुमाल बांधा हुआ है. पीछे सीट पर युवक खड़ा होकर स्टंटबाजी कर रहा है. रोड के हर तरफ ट्रैफिक चल रहा है और दोनों युवकों ने हेलमेट भी नहीं पहना है. ऐसे किसी हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल भी हो सकते हैं. 

मोतीझील के सामने महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक चौकी है. ठीक बगल में ही स्वरूप नगर थाने की पुलिस का पिकेट प्वाइंट है. चंद कदम पर मोतीझील गेट पर भी पुलिस तैनात रहती है. इसके बाद भी मंगलवार दोपहर को दो बाइक (UP 78 v 1780) सवार दो युवक मेन रोड पर स्टंटबाजी करते रहे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement