scorecardresearch
 

UP में कहीं लू तो कहीं ओले-बारिश के आसार, मौसम विभाग ने 3 दिन के लिए जारी किया अलर्ट

आज यानी बुधवार को लखनऊ में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन फिलहाल तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

Advertisement
X
UP Weather
UP Weather

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में लू चल रही है, तो वहीं पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों में बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कई जिलों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आज यानी बुधवार को लखनऊ में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन फिलहाल तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आगरा (ताज), अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, बुलंदशहर में भी तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है. इन जिलों में लू चल रही है और गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

9-10 अप्रैल को वज्रपात संभावित जिले

वहीं, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में आज ओले गिरने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा कई जिलों में आंधी-बारिश का भी अलर्ट है.

Advertisement

10-11 अप्रैल को इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, सीतापुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में 10-11 अप्रैल को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement