scorecardresearch
 

बेटे से खुद पर चलवाई गोली, छोटे भाई को फंसाने के लिए रची थी साजिश

संभल के गढ़ा गांव में जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. बड़े भाई ने अपने बेटे से खुद पर गोली चलवाई और छोटे भाई पर आरोप लगा दिया. पुलिस जांच में मामला फर्जी निकला और बड़े भाई की साजिश का पर्दाफाश हुआ. आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
संभल में फर्जी गोलीबारी का केस
संभल में फर्जी गोलीबारी का केस

संभल में जमीन बंटवारे को लेकर सगे दो भाइयों में कहासुनी हो गई. इसके बाद एक भाई ने अपने ही बेटे से खुद पर गोली चलवाई. फिर छोटो भाई पर लगाया गोली मारने का आरोप लगा दिया. मामले की जांच में गोलीबारी प्रकरण फर्जी निकला एसपी ने खुद इसका खुलासा किया. यह मामला थाना धनारी इलाके के गढ़ा गांव का है.

यहां परिवारिक विवाद के चलते सगे भाई ने छोटे भाई को फंसाने की साजिश रच डाली और अपने ही बेटे से खुद पर गोली चलवाई. इसके बाद छोटे भाई पर गोली मारने का आरोप लगा दिया. इसके बाद पुलिस में अपने भाई के खिलाफ तहरीर दे दी.

इस मामले का खुलासा करते हुए संभाल के एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि 27 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थाना धनारी इलाके के गढ़ा गांव मे पारिवारिक जमीन बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई के गोली मारी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सगे भाई सहित दो लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

 इस मामले की गहनता से जांच कराने के लिए एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने टीम गठित कर एसओजी सर्विस लांस टीम लगाई. जब मामले की सघन जांच की गई, तो दोनों भाइयो में 5 लाख रुपये की लेनदेन और पारिवारिक घर के बंटवारे का मामला निकल कर आया. बड़े रफेदीन ने अपने छोटे भाई जमील को फंसाने की पूरी तैयारी की थी. 

Advertisement

रफेदीन ने अपने ही बेटे अहसान से खुद पर गोली लगवा कर पुलिस को सूचना दी थी फिलहाल पुलिस ने पूरी घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी अहसान को अपने पिता को गोली मारने के आरोप में जेल भेजा गया और आरोपी अहसान से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद कर लिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement