scorecardresearch
 

Kanpur: साइबेरियन पक्षियों का शिकार करने वाले दो गिरफ्तार, वायरल हुआ Video

कानपुर से निकली गंगा नदी से सटे इलाकों में प्रवासी पक्षी साइबेरियन बर्ड्स के शिकार का वीडियो सामने आया. दो दिन पुराना बताए जा रहे इस वीडियो तीन-युवक नजर आ रहे हैं. जिनके हाथ में शिकार किए गए साइबेरियन बर्ड्स नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
साइबेरियन पक्षियों का शिकार करने वाले दो गिरफ्तार (Screengrab).
साइबेरियन पक्षियों का शिकार करने वाले दो गिरफ्तार (Screengrab).

सर्दियों का मौसम आते ही यूपी के कानपुर में प्रवासी पक्षी आते हैं. साइबेरिया से भी पक्षियों की कई प्रजाती गंगा का रुख करती हैं. मगर, कानपुर में इन पक्षियों का शिकार किया जा रहा है. गंगा के किनारे इन पक्षियों के ठिकानों पर शिकारियों की नजर रहती है. वह इनका शिकार कर रहे हैं. साइबेरियन पक्षियों के मांस खाने वालों को यह पक्षी बेचे जाते हैं. साइबेरियन बर्ड्स के शिकार का वीडियो वायरल हुआ है, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 

दरअसल, कानपुर से निकली गंगा नदी से सटे इलाकों में प्रवासी पक्षी साइबेरियन बर्ड्स के शिकार का वीडियो सामने आया. दो दिन पुराना बताए जा रहे इस वीडियो तीन-युवक नजर आ रहे हैं. जिनके हाथ में शिकार किए गए साइबेरियन बर्ड्स नजर आ रहे हैं.

वन विभाग की तरफ से महाराजपुर थाने में साइबेरियन पक्षियों का शिकार करने वाले वायरल वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस क्षेत्र में आई और उसने इलाके में रहने वाले विनोद कुमार और रामपाल को शिकार को गिरफ्तार किया गया. वायरल वीडियो में यह दोनों आरोपी ही गंगा नदी के अंदर से साइबेरियन पक्षी को पकड़ कर ला रहे हैं.

देखें वीडियो...

4 हजार रुपए में बिकता है प्रवासी पक्षी

सामने आया है कि साइबेरियन पक्षी के मीट की काफी डिमांड होती है. इसके लिए लोग 4 हजार रुपए तक देने के तैयार रहते हैं. बड़ी-बड़ी पार्टियों ने इन पक्षियों का मीट सप्लाई किया जाता है. 14 साल पहले आज तक की टीम में उन्नाव के पंछी बिहार में सभी उन पक्षियों के शिकार करने वालों का पर्दाफाश किया था. उसे समय उत्तर प्रदेश के वन विभाग में इन पक्षियों की उन्नाव के टीला बाजार में लगने वाली मार्केट में छापेमारी की थी. कानपुर और उन्नाव में हर साल सर्दियों में विदेशी पक्षियों आते हैं. कानपुर में चिड़ियाघर है और उन्नाव में नवाबगंज पक्षी विहार है. इसके अलावा गंगा नदी के महाराजपुरा इलाके में भी प्रवासी पक्षी विचरण करते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement