देश में सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तकरीबन हर राज्य में अब वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. अगली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन का उद्घाटन 7 जुलाई को गोरखपुर से कर सकते हैं. रेलवे के मुताबिक, इसके नियमित परिचालन की शुरुआत 9 जुलाई से गोरखपुर से लखनऊ के बीच की जाएगी.
उद्घाटन वाले दिन वंदे भारत ट्रेन का रूट और टाइमिंग
लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 7 जुलाई को दोपहर 15:40 पर किया जाएगा. उद्घाटन के दिन यह ट्रेन गोरखपुर से खुलने के बाद सहजनवा, खलीलाबाद,बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या और बाराबंकी स्टेशनों पर भी रुकेगी. इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव लखनऊ जंक्शन होगा.
यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर बाद 15:40 मिनट पर खुलेगी. 14:05 पर सहजनवा, 16:19 पर खलीलाबाद,16:45 पर बस्ती, 17:05 पर बभनान 17:29 पर मनकापुर, 18:00 बजे अयोध्या 19:32 पर बाराबंकी और 20:30 पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. इस दौरान गोरखपुर और लखनऊ जंक्शन के बीच जिन सभी स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी वहां पर इसका 2-2 मिनट का ठहराव होगा.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प! इस दिन शिलान्यास करेंगे PM मोदी
नियमित परिचालन के दौरान वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग और रूट
लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22549/ 22550 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन 9 जुलाई से किया जाएगा. नियमित परिचालन के दौरान यह ट्रेन गोरखपुर से खुलने के बाद बस्ती और अयोध्या में रुकेगी इसके बाद लखनऊ पहुंचेगी. नियमित परिचालन के दौरान यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6:05 पर खुलेगी और यहां से खुलने के बाद 6:52 पर बस्ती पहुंचेगी. बस्ती से 6:54 पर खुलने के बाद 8:15 पर वंदे भारत एक्सप्रेस फिर अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या में 2 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन 8:17 पर खुलेगी और 10:20 पर लखनऊ पहुंचेगी. इसी तरह लखनऊ से गोरखपुर जाते वक्त यह ट्रेन शाम 19:15 पर लखनऊ से खुलेगी. इसके बाद 21:13 पर अयोध्या पहुंचेगी. वहां से 21:15 पर खुलने के बाद 22:30 पर बस्ती पहुंचेगी. बस्ती से 22:32 पर खुलने के बाद यह ट्रेन 23:25 पर गोरखपुर पहुंचेगी.
गोरखपुर और लखनऊ के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, इन स्टेशनों के यात्रियों को भी मिलेगी सुविधा
गोरखपुर से लखनऊ तक वंदे भारत का कितना है किराया
अगर हम किराए की बात करें तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, इस ट्रेन का लखनऊ से गोरखपुर का चेयर कार का किराया ₹1005 है. जिसमें ₹627 बेस फेयर ₹40 रिजर्वेशन फीस ₹45, सुपरफास्ट फीस ₹36,जीएसटी और ₹257 कैटरिंग का चार्ट शामिल है. वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1755 रुपये है. इस किराए में 1289 रुपये बेस फेयर, ₹60 रिजर्वेशन चार्ज,₹75 सुपर फास्ट चार्ज, ₹72 जीएसटी और ₹275 कैटरिंग चार्ज शामिल है.
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सफल ट्रायल रन कंप्लीट कर लिया गया है. इस ट्रेन का उद्घाटन 7 जुलाई को होगा. वहीं, यह ट्रेन नियमित रूप से 9 जुलाई से परिचालित की जाएगी.