भारतीय रेलवे तेजी से देशभर में वंदे भारत के नेटवर्क को बढ़ाने का कार्य कर रहा है. एक के बाद एक हर राज्य को वंदे भारत का तोहफा मिल रहा है. कुछ राज्यों में एक से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं. इसी कड़ी में अब यूपी में एक और वंदे भारत ट्रेन चलने को तैयार है. ये वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर और लखनऊ के बीच दौड़ेगी. पीएम नरेंद्र मोदी 07 जुलाई को गोरखपुर-लखनभऊ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं.
आज गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन भी किया गया. सुबह बरसती बूंदों के बीच वंदे भारत ट्रेन को गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलाया गया. ट्रायल रन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बारिश के बीच वंदे भारत ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आ रही है. नीचे देखें वीडियो.
इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत
ट्रायल रन के दौरान गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:05 पर गोरखपुर से खुली. इसके बाद यह ट्रेन सुबह 6:58 पर बस्ती पहुंची. यहां से 7:00 बजे खुलने के बाद 8 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंची और वहां से 8:15 पर खुलने के बाद 10:20 पर लखनऊ पहुंची.
यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें और वंदे भारत मेट्रो चलाने की भी तैयारी कर रहा है. अगले साल तक देश में तीन तरह की वंदे भारत ट्रेनें दौड़ेंगी. ये स्वदेशी सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें, शताब्दी, राजधानी और लोकल ट्रेनों की जगह लेने के लिए तैयार की जा रही हैं. इन ट्रेनों को चेन्नई में इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में बनाया जा रहा है.
वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूबियों से लैस नेक्स्ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है.