scorecardresearch
 

गोरखपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प! इस दिन शिलान्यास करेंगे PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी 07 जुलाई को गोरखपुर पहुंचेंगे. यहां गोरखपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के साथ-साथ ही पीएम मोदी 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

Advertisement
X
Gorakhpur Railway Station (Representational Image)
Gorakhpur Railway Station (Representational Image)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 07 जुलाई (शुक्रवार) को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. पहले पीएम मोदी रायपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश दोपहर में गोरखपुर पहुंचेंगेय यहां पीएम मोदी गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन में भाग लेंगे, इसके बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही, पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. 

बता दें, गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में लगभग 498 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. स्टेशन के पुनर्विकास  के बाद यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. भारतीय रेलवे देशभर में अलग-अलग स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए कार्य कर रहा है. भारतीय रेलवे का मकसद है कि रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जा सके. गोरखपुर स्टेशन का पुनर्विकास आगामी 50 साल को ध्यान में रखकर किया जाएगा. उस समय गोरखपुर स्टेशन पर यात्री आवागमन लगभग 1,68,000 प्रति दिन होगा.

वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे. देश को जो दो नई वंदे भारत मिलने जा रही हैं, उनमें से एक गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलेगी. वहीं दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस जोधपुर से अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी. गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से होते ही गुजरेगी. गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से राज्य के महत्वपूर्ण शहरों से कनेक्टिविटी सुधरेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. 

Advertisement

ट्रायल रन के दौरान गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:05 पर गोरखपुर से खुली. इसके बाद यह ट्रेन सुबह 6:58 पर बस्ती पहुंची. यहां से 7:00 बजे खुलने के बाद 8 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंची और वहां से 8:15 पर खुलने के बाद 10:20 पर लखनऊ पहुंची.

 

Advertisement
Advertisement