scorecardresearch
 

UP: चलती ट्रेन में लगी ठंड तो उपले जलाकर सेंकने लगे हाथ, जनरल कोच से धुआं उठते देख मचा हड़कंप, फिर...

दो युवक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच में उपले जलाकर हाथ सेंक रहे थे. जैसे ही रेलवे पुलिस को इसकी सूचना मिली हड़कंप मच गया. फौरन अलीगढ़ में ट्रेन को रुकवा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
ट्रेन में आग ताप रहे थे दो युवक (सांकेतिक फोटो)
ट्रेन में आग ताप रहे थे दो युवक (सांकेतिक फोटो)

कड़ाके की ठंड से बचने के लिए दो युवकों ने ऐसा काम किया कि वो सीधे जेल पहुंच गए. दरअसल, दोनों चलती ट्रेन में उपले जलाकर हाथ सेंक रहे थे. जैसे ही रेल पुलिस को इसकी सूचना मिली हड़कंप मच गया. फौरन यूपी के अलीगढ़ में ट्रेन को रुकवा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गनीमत रही आग की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ. मामला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Sampark Kranti Express) ट्रेन का है. 

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ जंक्शन पर तैनात आरपीएफ टीम को सूचना मिली थी कि असम के सिलचर से नई दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या (14037) पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में जनरल कोच के अंदर ही दो युवक उपले (कंडे) जलाकर हाथ सेंक रहे हैं. इस मामले में रेलवे के पॉइंटमैन ने बड़ी ही सूझबूझ का परिचय देते हुए इसकी सूचना अधिकारियों को दी थी. उसने धुआं उठते देख लिया था. 

जिसके बाद अलीगढ़ के पास में ट्रेन को रोक कर दोनों युवकों को उतार लिया गया. पूछताछ के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया. इस घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था. 

ट्रेन से धुआं उठते दिखा 

बता दें कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के सिलचर से नई दिल्ली जाने के दौरान ट्रेन ने जब बरहन क्रॉसिंग को पास किया तो उसी दौरान गेटमैन ने ट्रेन के जनरल कोच से धुआं उठते हुए देखा था. इसके बाद गेटमैन ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी. जिसपर आनन-फानन में ट्रेन में तैनात आरपीएफ को खबर बढ़ाई गई. फिर ट्रेन को चमरौला रेलवे स्टेशन पर रुकवाकर जनरल कोच की तलाशी ली गई तो वहां पर दो लोगों के साथ 14 अन्य लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement

अलीगढ़ आरपीएफ पोस्ट कमांडर राजीव वर्मा ने बताया पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच में धुआं उठने की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसके बाद ट्रेन में मौजूद RPF पार्टी के पुलिसकर्मियों ने चमरौला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवाकर उपले जलाकर हाथ सेंक रहे लोगों को हिरासत में लिया. 

बाद में अलीगढ़ रेलवे स्टेशन आकर आरपीएफ थाने में 2 लोगों (फरीदाबाद निवासी देवेंद्र व चंदन) के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया. वहीं, हिरासत में लिए गए 14 अन्य लोगों की इस मामले में कोई संलिप्तता नहीं मिलने पर सख्त चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement