scorecardresearch
 

माता-पिता के साथ सो रही मासूम बच्ची को सांप ने काटा, हुई मौत

नोएडा में एक मासूम बच्ची को सांप ने काट लिया जिससे की मौत हो गई. मां रानी ने बताया उनकी बच्ची सुबह उठी और उसने बताया कि उसके कान और पेट में दर्द हो रहा है. इस बीच उन्होंने मच्छरदानी हटाई तो उसमें से सांप निकला और चला गया. फिर उसके ऊपर होंठ पर दो निशान बने थे.

Advertisement
X
बच्ची को सांप ने काटा (फाइल-फोटो)
बच्ची को सांप ने काटा (फाइल-फोटो)

नोएडा के थाना 113 क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक मासूम बच्ची को सांप ने काट लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में प्राधिकरण ने साफ सफाई कराई होती तो यह घटना नहीं होती. कई बार इस ग्रीन बेल्ट की सफाई के लिए प्राधिकरण को आग्रह भी किया गया. लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित परिवार सोसायटी में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं.  

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के निवासी संतोष अपने परिवार के साथ बीते 8 वर्षों से नोएडा के सेक्टर 116 में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट पालता है. बुधवार, गुरुवार की देर रात संतोष अपनी पत्नी रानी और मासूम बच्ची के साथ रही थी. बच्ची उठी और उसने मां को बताया कि उसके कान और पेट में दर्द हो रहा है. 

मासूम बच्ची की सांप के काटने से  हुई मौत

इस बीच उन्होंने मच्छरदानी हटाई तो उसमें से सांप निकला और चला गया. फिर परिवार ने देखा उसके ऊपर होंठ पर दो निशान बने थे. संतोष तुरंत ही बेटी ज्योति को लेकर जिला अस्पताल गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

बच्ची का परिवार मेहनत मजदूरी कर पेट पालता है

बच्ची की मां रानी ने बताया कि उसका पति के कूल्हे में फैक्चर है. जिसकी वजह से लेबर का काम कर अपना परिवार पालती है. इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement