scorecardresearch
 

हाथरस: घर छोड़कर रहने लगी प्रेमी के साथ, दोस्तों के साथ पहुंचकर महिला के पति ने उतारा मौत के घाट

हाथरस के नगला कली गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर चाकू से हमला कर दिया। पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि प्रेमी घायल हुआ.महिला अपने प्रेमी के साथ रह रही थी, जिससे गुस्साए पति ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
दोस्तों के साथ पहुंचकर महिला को पति ने उतारा मौत के घाट (ai image)
दोस्तों के साथ पहुंचकर महिला को पति ने उतारा मौत के घाट (ai image)

उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक बार फिर एक खूनी वारदात सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.वारदात थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला कली की है.

दरअसल, शख्स की पत्नी,अपने प्रेमी के साथ रह रही थी.इसी से गुस्साया  पति अपने तीन साथियों के साथ उसके घर आया और पत्नी तथा उसकी प्रेमी पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में पत्नी की मौत हो गई और प्रेमी घायल हो गया. वारदात में महिला के पति के साथ आया एक अन्य युवक भी घायल हुआ है. घायल प्रेमी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है जबकि महिला के पति के साथ आए घायल हुए युवक को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया.पुलिस ने मृतका के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

बताते हैं की मृतका गौरी अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड की रहने वाली थी.तीन साल पहले उसने कासगंज के नसरतपुर के आदित्य नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था. लेकिन 4 महीने से उसके आदित्य के मामा के लड़के करन से प्रेम संबंध हो गए थे. 26 जून से गौरी व करन यहां अपने रिश्तेदारी में नगला कली में रह रहे थे,जहां यह वारदात हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

Input- राजेश सिंघल

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement