scorecardresearch
 

शाहरुख से शादी, उदित से इश्क, हुआ विवाद तो पति को फंसाने के लिए कर दिया मासूम बेटी का कत्ल... लखनऊ की 'कातिल मां' रोशनी की कहानी

यूपी की राजधानी लखनऊ में रोशनी नाम की एक महिला ने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर अपनी मासूम बेटी का कत्ल कर दिया. करीब 36 घंटे तक लाश घर में सड़ती रही लेकिन उसने किसी को भनक नहीं लगने दी. आखिर में बेटी के कत्ल का इल्जाम अपने पति शाहरुख पर लगा दिया.

Advertisement
X
लखनऊ में मां ने किया बेटी का कत्ल (Photo: AI-Generated)
लखनऊ में मां ने किया बेटी का कत्ल (Photo: AI-Generated)

लखनऊ में रोशनी खान नाम की एक महिला ने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर अपनी मासूम बेटी का कत्ल कर दिया. करीब 36 घंटे तक लाश घर में सड़ती रही लेकिन उसने किसी को भनक नहीं लगने दी. आखिर में बेटी के कत्ल का इल्जाम अपने पति शाहरुख खान पर लगा दिया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों ने रोशनी की पोल खोल दी. फिलहाल, पुलिस ने हत्यारोपी रोशनी और उसके प्रेमी उदित को गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं आखिर रोशनी ने अपनी 6 साल की बेटी का कत्ल क्यों किया और कैसे वो शाहरुख को छोड़कर उदित के करीब आई. 

दरअसल, पूरा मामला लखनऊ के कैसरबाग इलाके का है. यहां रहने वाले शाहरुख खान की शादी आठ साल पहले रोशनी नाम की लड़की से हुई थी. रोशनी मॉर्डन ख्यालात वाली थी. उसे पार्टियों और क्लबों में जाना पसंद था. वह डांस की भी शौकीन थी. वहीं, शुरू में तो शाहरुख को ये सब ठीक लगता था लेकिन बाद में अनबन हो गई. ऐसे में धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते खराब होने लगे. 

यह भी पढ़ें: पहले बेटी का कत्ल, अब कातिल पिता ने खुद के लिए मांगी मौत... राधिका मर्डर केस में मोटिव बना पहेली, कब सामने आएगा सच? 

शादी के कुछ समय बाद दोनों के एक बेटी हुई. लेकिन रोशनी वैसी ही जिंदगी जीती रही. एक रोज क्लब में पार्टी के दौरान उसकी उदित जायसवाल नाम के शख्स से मुलाकात हो गई. दोनों में बातचीत हुई, नजदीकी बढ़ी और फिर वो साथ आ गए. रोशनी पति को छोड़कर उदित के साथ लिव-इन में रहने लगी. साथ में बेटी को भी ले आई. 

Advertisement

आरोप है कि रोशनी ने शाहरुख के फ्लैट पर कब्जा करने की नीयत से उसपर और उसके परिजनों पर मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें परिजन जेल भी गए थे. बाद में समझौता हुआ तो रोशनी फ्लैट पर कब्जा जमाकर बैठ गई और शाहरुख को बाहर निकाल दिया. वह शाहरुख को फंसाने की प्लानिंग कर रही थी, ताकि प्रेमी संग इस फ्लैट में आराम से रह सके. 

यह भी पढ़ें: बीवी ने रची हत्या की साजिश, प्रेमी और दोस्त ने दिया साथ... कार हादसे के पीछे निकली कत्ल की खौफनाक कहानी

घटना वाले दिन यानी सोमवार रात शाहरुख अपनी बेटी से मिलने फ्लैट पहुंचा था. इसी दौरान रोशनी और उसके बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद रोशनी ने गुस्से में आकर अपनी ही बेटी का गला घोंट दिया. फिर पति को फंसाने की खौफनाक साजिश रच डाली. लेकिन उसका झूठ ज्यादा देर नहीं टिक सका. 

क्योंकि, रोशनी ने जब घटना के अगले दिन शाहरूख पर हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस को वहीं पर शक हो गया. शव की हालत देखकर कहीं से नहीं लग रहा था कि ये हत्या चंद घंटे पहले की गई हो. इसके अलावा पूछताछ के दौरान रोशनी लगातार अपने बयान बदल रही थी. वह एक के बाद एक सवाल पर पुलिस को गुमराह करती रही. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पांच बच्चों की मां को हुआ इश्क, 20 साल का रिश्ता तोड़ा... प्रेमी संग फरार, मासूम बेटी को भी साथ ले गई

आखिर में जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो खुलासा हुआ कि मासूम की हत्या तो 36 घंटे पहले हुई थी. लोकेशन चेक करने पर पता चला कि उस वक्त शाहरूख उस एरिया में था ही नहीं. ऐसे में रोशनी अपने ही बुने जाल में फंस गई. पुलिस ने सख्ती की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. प्रेमी उदित ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया. 

---- समाप्त ----
इनपुट- आशीष श्रीवास्तव
Live TV

Advertisement
Advertisement