scorecardresearch
 

Lucknow: पति था बाहर, पत्नी का Facebook पर बन गया दोस्त, मिलने गई तो किया रेप, फिर...

यूपी के Lucknow में एक महिला का पति नौकरी के सिलसिले में बाहर रहता था. इस बीच Facebook पर महिला की एक युवक से दोस्ती हो गई. युवक महिला से मिलने आने लगा. इसी बीच नशीला पदार्थ खिलाकर युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया और वीडियो बना लिया. आरोप है कि युवक महिला पर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
X
शादीशुदा महिला पर युवक ने बनाया दबाव. (Representational image)
शादीशुदा महिला पर युवक ने बनाया दबाव. (Representational image)

उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में महिला के साथ एक युवक ने Facebook पर दोस्ती की और फिर रेप की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने महिला पर धर्मांतरण (conversion) का भी दबाव बनाया. महिला ने डर की वजह से घर छोड़ दिया और दूसरी जगह शिफ्ट हो गई. इसके बाद भी आरोपी धमकी देकर महिला को प्रताड़ित करता रहा. इस मामले में पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को Noida से गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला गुडंबा थाना क्षेत्र में रह रही थी. उसके पति गुजरात में नौकरी करते हैं. इस दौरान फेसबुक पर महिला की दोस्ती निहाल उर्फ सैयद अब्दुल आलिम जाफरी नाम के युवक से हो गई. निहाल लखनऊ के मड़ियांव के शिवानी नगर का रहने वाला है. वह नोएडा में इंजीनियर था.

धर्मांतरण का दबाव बनाया, दी जान से मारने की धमकी

आरोपी निहाल उर्फ सैयद अब्दुल आलिम जाफरी महिला से फेसबुक पर फ्रेंडशिप के बाद मिलने आने लगा. इस दौरान उसने नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से रेप किया और वीडियो भी बना लिया. पीड़िता का आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद आरोपी उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा. इसके लिए गिफ्ट का लालच देता था. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी.

परिवार के साथ दूसरी जगह शिफ्ट हो गई महिला

Advertisement

पीड़िता ने शिकायत में कहा कि उसने डर की वजह से मकान छोड़कर दूसरे इलाके में परिवार के साथ रहने लगी. वहां भी आरोपी उसका पीछा करता रहा. इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement