उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गाड़ी ड्राइवर ने तनख्वाह विवाद के चलते अपने मालिक को गोली मार दी. यह घटना उचौलिया थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर हुई, जब मालिक और ड्राइवर खाना खाने के दौरान बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान तनख्वाह बढ़ाने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मालिक पर हमला कर दिया.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जीशान के रूप में हुई है, जो पेशे से कारोबारी थे और इंतजार नाम का आरोपी उनका ड्राइवर था. दोनों के बीच पहले से पैसों के लेन-देन को लेकर तनातनी चल रही थी. दोनों ढाबे पर खाना खाने पहुंचे, जहां बैठकर तनख्वाह को लेकर फिर बहस छिड़ गई. बहस झगड़े में तब्दील हो गई और चालक इंतजार ने अपने साथियों के साथ मिलकर जीशान को गोली मार दी.
यह भी पढ़ें: UP: स्कूल डायरेक्टर के घर में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, बेटा और प्रिंसिपल फरार
गोली लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जीशान को आनन-फानन में शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही जीशान ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जायजा लिया.
इस घटना के संबंध में सीओ मोहम्मदी योगेन्द्र सिंह ने कहा कि उचौलिया क्षेत्र में एक ढाबा है, इसी पर जीशान और इंतजार के बीच में कुछ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था. होटल पर ही ये लोग बातचीत कर रहे थे, तभी विवाद बढ़ गया, जिसमें मारपीट शुरू हो गई. जीशान को इंतजार और इंतजार के साथियों ने गोली मार दी.
इसके बाद जीशान को इलाज के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में टीम बना दी गई है.